परशुराम महादेव मंदिर में दिखा कुछ ऐसा, पाली में लगी देखने वालों की भीड़
Parshuram mahadev temple pali: राजस्थान की अरावली पर्वतमाला के बीच अनोखा परशुराम महादेव मंदिर स्थित है. माना जाता है कि त्रेता युग में परशुराम इस मंदिर में बनी गुफा के रास्ते से यहां आए थे. गुफा का ऊपरी भाग गाय के थन...

पाली: एक कहावत है- मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर. इसका अर्थ है कि मन में अगर सच्ची श्रद्धा है तो पत्थर भी भगवान बन जाते हैं. राजस्थान के पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर में ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला जब पानी के अंदर शिवलिंग पर एक सांप फन फैलाकर बैठा दिखा. वहां आए श्रद्धालुओं ने जब सांप को देखा तो डर गए लेकिन, इस अद्भुत दृश्य को देखकर लोग काफी हैरान भी रह गए. धीरे-धीरे यहां दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
भगवान का चमत्कार है या संयोग
इस मंदिर में कुछ भक्त दर्शन करने के लिए घुसे तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए. यहां शिवलिंग में एक सांप फन फैलाकर बैठा हुआ दिखा. परशुराम महादेव मंदिर में भगवान शंकर के गले में लिपटे रहने वाले सांप को देख श्रद्धालु हैरान रह गए. इसी दौरान कुछ लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. अब सोशल मीडिया पर लगातार इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है. हर कोई इस आश्चर्यजनक घटना को देखकर हैरान है. कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार तो कुछ लोग इसे अदभुत संयोग बता रहे हैं. परशुराम महादेव मंदिर का वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिवलिंग पर सांप बैठा दिखाई दे रहा है.
यह है इस मंदिर का इतिहास
राजस्थान की अरावली पर्वतमाला के बीच अनोखा परशुराम महादेव मंदिर स्थित है. माना जाता है कि त्रेता युग में परशुराम इस मंदिर में बनी गुफा के रास्ते से यहां आए थे. यहां बैठकर उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और उन्हें प्रसन्न करके अमरत्व का वरदान और प्रसिद्ध फरसा सहित कई दिव्यास्त्र प्राप्त किए. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण परशुराम ने इसी फरसे से एक बड़ी चट्टान को काटकर किया था. बाद में इस मंदिर का नाम परशुराम महादेव मंदिर पड़ा. गुफा का ऊपरी भाग गाय के थन के समान प्रतीत होता है. इस गुफा मंदिर के अंदर ही भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं.