हाथ में मोर पंख लेकर बाबा श्याम की शरण में पहुंचा ये भारतीय क्रिकेटर, IPL में जीत के लिए चढ़ाया गुलाब
Khatu Shyam Mandir: इंडियन क्रिकेटर कर्ण शर्मा ने खाटूश्याम जी मंदिर में पूजा की और टीम इंडिया व मुंबई इंडियंस की जीत की कामना की. खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ रही है और सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं.

सीकर: बाबा श्याम की महिमा हर दिन बढ़ती जा रही है. श्याम के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा और देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. आम हो या खास, सभी बाबा श्याम के दर्शन कर उन्नति की कामना करते हैं. देश के बड़े नेता, बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटर और बड़ी हस्तियां भी बाबा श्याम के दरबार में आकर मत्था टेकती हैं.
कर्ण शर्मा बाबा श्याम के दरबार पहुंचे
इसी कड़ी में भारतीय टीम के क्रिकेटर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के ऑलराउंडर कर्ण शर्मा बाबा श्याम के दरबार पहुंचे. उन्होंने VIP लाइन में प्रोटोकॉल के साथ बाबा श्याम के दर्शन किए. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कर्ण शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना की. इस दौरान कर्ण शर्मा ने टीम इंडिया की उन्नति और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. दर्शन के बाद वे श्याम मंदिर कमेटी के कार्यालय पहुंचे, जहां उनका श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और चांदी का निशान भेंट कर स्वागत किया गया.
गेंदबाजी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं कर्ण शर्मा
कर्ण शर्मा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो मुख्य रूप से लेग-स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया और 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. कर्ण आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं. इसके अलावा, वह चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों से भी खेल चुके हैं. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए कर्ण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.
प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक खाटूश्याम जी
विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी देश के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां हर महीने एकादशी पर दो दिन का मासिक मेला लगता है. इस दौरान लाखों भक्त खाटूश्याम जी मंदिर में आते हैं. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उनकी सहूलियत के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम जी में कॉरिडोर बनने से भक्तों को दर्शन करने में काफी आसानी होगी.