Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

अभिमन्यु ईश्वरन ने पिता के बनवाए स्टेडियम में जड़ा शतक, अखबार बांटने-आइसक्रीस बेचने से शुरू हुआ संघर्ष

Last Updated:

Abhimanyu Easwaran Cricket Stadium: अभिमन्यु ईश्वरन ने खुद का नाम एक खास लिस्ट में शामिल करा लिया है. रणजी ट्राॅफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए ईश्वरन ने उत्तराखंड के खिलाफ शतक जड़ा. यह मैच ईश्वरन के पिता के बनवाए स्टेडियम में खेला जा रहा है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने खुद का नाम विशेष लिस्ट में शामिल करा लिया है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के (Ranji Trophy 2022-23) चौथे राउंड के मुकाबले मंगलवार से शुरू हुए. एक मैच में बंगाल और उत्तराखंड आमने-सामने हैं. मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में बंगाल ने कप्तान ईश्वरन के लगातार 5वें शतक के दम पर बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने पहले दिन टी ब्रेक तक 59 ओवर में एक विकेट पर 211 रन बना लिए थे. ईश्वरन 158 गेंद पर 111 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 चौका और एक छक्का जड़ा है. सयाल मंडल 18 रन बनाकर आउट हुए. सुदीप कुमार 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे कप्तान अभिमन्यु के साथ अब तक नाबाद शतकीय साझेदारी भी कर चुके हैं.

अभिमन्यु ने पिता के बनवाए स्टेडियम में जड़ा शतक,अखबार बांटने से शुरू हुआ संघर्ष
Abhimanyu Easwaran Cricket Stadium अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास करियर का 20वां शतक ठोका. AFP

27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन का शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि यह मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेला जा रहा है. यानी उनके नाम पर बने स्टेडियम पर. इसकी एक खास बात और है. यह स्टेडियम उनके पिता आरपी ईश्वरन ने ही बनवाया है. इस तरह से बेटे ने पिता के बनाए स्टेडियम में बेहतरीन शतक जड़ा. आरपी ईश्वरन ने 2005 में देहरादून में एकेडमी बनाने का काम शुरू किया था. उन्होंने बेटे के साथ-साथ स्टेडियम का नाम भी अभिमन्यु रखा.

पिता हैं चार्टर्ड एकाउंटेंट
अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. वे क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वे खेल में नहीं आ सके. अखबार बांटने और आइसक्रीच बेचते हुए उन्होंने सीए की परीक्षा पास की थी. इसके बाद वे खेल को कुछ वापस देना चाहते थे. इस कारण स्टेडियम बनवाना शुरू किया. वे कहते हैं कि उनका सौभाग्य है कि उनका बेटा क्रिकेटर हैं. हालांकि उनका सपना है कि अभिमन्यु भारत की ओर से 100 टेस्ट खेल सके.

बांग्लादेश दौरे पर नहीं मिला मौका
अभिमन्यु ईश्वरन बांग्लादेश दौरे पर इंडिया-ए टीम के साथ गए थे और 2 शतक भी ठोका था. रोहित शर्मा के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में टीम इंडिया से भी जोड़ा गया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इससे पहले ईश्वरन ने नागालैंड के खिलाफ 170, बांग्लादेश ए के खिलाफ 157 और 141 जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेस के खिलाफ 122 रन बनाए थे. इस तरह से उन्होंने लगातार 5वां शतक जड़ा.

जयदेव उनादकट की पहले ओवर में हैट्रिक, कुल 8 विकेट झटके, यश धुल की टीम को किया धुआं-धुआं

अभिमन्यु ईश्वरन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो यह उनका 20वां शतक है. इससे पहले उन्होंने 79 मैच की 135 पारियों में 46 की औसत से 5746 रन बनाए हैं. 19 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. 233 रन बेस्ट स्कोर है. वहीं लिस्ट-ए के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 76 पारियों में 46 की औसत से 3376 रन बनाए हैं. 7 शतक और 21 अर्धशतक ठोका है. वे टी20 में भी शतकीय पारी खेल चुके हैं.

About the Author

आनंदब्रत शुक्लाडिप्टी न्यूज एडिटर
करीब 15 साल पहले पत्रकारिता शुरू की. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. खेलों, खासकर क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस में दिलचस्पी. क्रिकेट के स्टैट्स से जुड़ी स्टोरी करना पसंद है. जनवरी 2021 से News18Hindi में डिप्टी न्यूज एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं. स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हूं. न्यूज18हिंदी से पहले लोकमत हिंदी और दैनिक भास्कार में काम किया. आईपीएल, चैंपियंस लीग टी20 जैसे इवेंट कवर किए. ईमेल आईडी anand.shukla@nw18.com है. सोशल मीडिया पर Twitter: @anandbrats और FB: https://www.facebook.com/anandbratshukla/ पर भी उपलब्ध हूं.
homesports
अभिमन्यु ने पिता के बनवाए स्टेडियम में जड़ा शतक,अखबार बांटने से शुरू हुआ संघर्ष
और पढ़ें

फोटो

अक्टूबर में इस तरीके से करें सरसों की बुवाई, ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

कपड़े बनाकर आत्मनिर्भर बनने वाली महिला की कहानी, अपने दम पर खड़ी कर दी कंपनी

दिव्‍यांगों को मिलेगा समुचित सहारा, 18 मंडलों पर खुलेंगे पुनर्वास केंद्र

दीपावली के दिन बन रहा दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से खुलेगा भाग्य

और देखें

ताज़ा समाचार

Japan Open: जोशना चिनप्पा ने हया अली को हराकर 11वां पीएसए टूर खिताब जीता

Denmark Open 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी की नजरें सीजन के पहले खिताब पर

दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या का दबदबा, पुरुषों में एलेक्स मटाटा बने चैंपियन

भारत ने सेमीफाइनल हारकर भी रच दिया इतिहास, पहली बार जीता कांस्य पदक

हीरो महिला इंडियन ओपन: वाणी कपूर की शानदार शुरुआत, टॉप-10 में चार भारतीय

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल