अभिमन्यु ईश्वरन ने पिता के बनवाए स्टेडियम में जड़ा शतक, अखबार बांटने-आइसक्रीस बेचने से शुरू हुआ संघर्ष
Abhimanyu Easwaran Cricket Stadium: अभिमन्यु ईश्वरन ने खुद का नाम एक खास लिस्ट में शामिल करा लिया है. रणजी ट्राॅफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए ईश्वरन ने उत्तराखंड के खिलाफ शतक जड़ा. यह मैच ईश्वरन के पिता के बनवाए स्टेडियम में खेला जा रहा है.
नई दिल्ली. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने खुद का नाम विशेष लिस्ट में शामिल करा लिया है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के (Ranji Trophy 2022-23) चौथे राउंड के मुकाबले मंगलवार से शुरू हुए. एक मैच में बंगाल और उत्तराखंड आमने-सामने हैं. मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में बंगाल ने कप्तान ईश्वरन के लगातार 5वें शतक के दम पर बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने पहले दिन टी ब्रेक तक 59 ओवर में एक विकेट पर 211 रन बना लिए थे. ईश्वरन 158 गेंद पर 111 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 चौका और एक छक्का जड़ा है. सयाल मंडल 18 रन बनाकर आउट हुए. सुदीप कुमार 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे कप्तान अभिमन्यु के साथ अब तक नाबाद शतकीय साझेदारी भी कर चुके हैं.

27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन का शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि यह मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेला जा रहा है. यानी उनके नाम पर बने स्टेडियम पर. इसकी एक खास बात और है. यह स्टेडियम उनके पिता आरपी ईश्वरन ने ही बनवाया है. इस तरह से बेटे ने पिता के बनाए स्टेडियम में बेहतरीन शतक जड़ा. आरपी ईश्वरन ने 2005 में देहरादून में एकेडमी बनाने का काम शुरू किया था. उन्होंने बेटे के साथ-साथ स्टेडियम का नाम भी अभिमन्यु रखा.
पिता हैं चार्टर्ड एकाउंटेंट
अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. वे क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वे खेल में नहीं आ सके. अखबार बांटने और आइसक्रीच बेचते हुए उन्होंने सीए की परीक्षा पास की थी. इसके बाद वे खेल को कुछ वापस देना चाहते थे. इस कारण स्टेडियम बनवाना शुरू किया. वे कहते हैं कि उनका सौभाग्य है कि उनका बेटा क्रिकेटर हैं. हालांकि उनका सपना है कि अभिमन्यु भारत की ओर से 100 टेस्ट खेल सके.
बांग्लादेश दौरे पर नहीं मिला मौका
अभिमन्यु ईश्वरन बांग्लादेश दौरे पर इंडिया-ए टीम के साथ गए थे और 2 शतक भी ठोका था. रोहित शर्मा के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में टीम इंडिया से भी जोड़ा गया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इससे पहले ईश्वरन ने नागालैंड के खिलाफ 170, बांग्लादेश ए के खिलाफ 157 और 141 जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेस के खिलाफ 122 रन बनाए थे. इस तरह से उन्होंने लगातार 5वां शतक जड़ा.
जयदेव उनादकट की पहले ओवर में हैट्रिक, कुल 8 विकेट झटके, यश धुल की टीम को किया धुआं-धुआं
अभिमन्यु ईश्वरन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो यह उनका 20वां शतक है. इससे पहले उन्होंने 79 मैच की 135 पारियों में 46 की औसत से 5746 रन बनाए हैं. 19 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. 233 रन बेस्ट स्कोर है. वहीं लिस्ट-ए के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 76 पारियों में 46 की औसत से 3376 रन बनाए हैं. 7 शतक और 21 अर्धशतक ठोका है. वे टी20 में भी शतकीय पारी खेल चुके हैं.