धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर? ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया मजेदार जवाब
पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी अब तक के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय क्रिकेटरों में से हैं. तेंदुलकर और धोनी ने फैन्स के भीतर जो भावनाएं पैदा की हैं, वैसा कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है. अगर किसी को तेंदुलकर और धोनी के बीच चयन करने के लिए कहा जाए, तो यह उनके लिए आसान नहीं होगा.
नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहले ही आईपीएल में अपनी साख साबित कर चुके हैं. वह आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ ने बीसीसीआई के एक वीडियो मे कुछ मजेदार और ट्रिकी सवालों के जवाब दिए हैं.

इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि एमएस धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन तेंदुलकर के साथ रात का खाना? इस सवाल का जवाब ऋतुराज ने बड़ी ही सावधानी के साथ दिया. उन्होंने कहा, ‘पहले एमएसडी के साथ ट्रेनिंग सेशन और फिर सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर.’ ऋतुराज ने इस वीडियो में खुलासा किया कि अगर वह एक क्रिकेटर नहीं होते तो टेनिस खेल रहे होते.
टेनिस बारे में बात करते हुए उनसे पूछा वह किसके साथ ट्रेनिंग करेंगें- नोवाक जोकोविच या राफेल नडाल. इस पर 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इन दोनों में से किसी का भी नाम नहीं लिया. उन्होंने जवाब में रोजर फेडरर का नाम लिया. फेवरेट क्रिकेटक के सवाल पर तमिलनाडु के क्रिकेटर ने तीन नाम लिए. उन्होंने कहा- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा.
भारतीय क्रिकेट टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से युवा खिलाड़ी को उतने मौके नहीं मिल पाए. वर्तमान में भारत की दूसरी वनडे टीम का हिस्सा हैं, जो तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में है. भारत इस सीरीज पर कब्जा जमा चुका है. सीरीज के तीनों मैचों में गायकवाड़ बेंच पर बैठे.
IND vs ZIM: 7 साल में सिर्फ 22 मैच, फिर भी नाखुश नहीं संजू, बताया- कैसे बने बेहतर बल्लेबाज?
बता दें कि उन्होंने नौ टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. ऋतुराज ने अभी तक एक शानदार लिस्ट ए रिकॉर्ड के बावजूद अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. 64 लिस्ट ए मैचों में उनके खाते में 3284 रन हैं और इस दौरान उनका औसत 54.73 है.