Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

DC vs RCB: कौन हैं विजय कुमार वैशाक? डेब्यू मैच बनाया यादगार, दिल्ली कैपिटल्स को किया तहस नहस

Last Updated:

आईपीएल 2023 के अपने चौथे मैच में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की. आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे आरसीबी के पेसर विजय कुमार वैशाक ने अपने पहले ही मैच में सुर्खियां बटोरी हैं. इस खिलाड़ी को रजत पाटीदार के स्थान पर टीम में जोड़ा गया था.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) की दूसरी जीत की तलाश में उतरी आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को रिमांड पर लिया. आरसीबी की शुरुआत शानदार रही, लेकिन पारी के अंत तक दिल्ली ने मैच में पकड़ बना ली थी. लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने मैच की दिशा को पूरी तरह से पलटकर रख दिया. जिसमें आईपीएल का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाक (Vijay Kumar Vyshak) का अहम रोल रहा. इस गेंदबाज ने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से लोगों की नजरों में जगह बना ली है.

कौन हैं विजय कुमार वैशाक डेब्यू मैच बनाया यादगार, दिल्ली कैपिटल्स को किया तहस
विजय कुमार वैशाक ने आईपीएल डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया. AP

गेंदबाजी के लिहाज से आरसीबी ने शानदार शुरुआत की. गेंदबाजों ने पॉवर प्ले के अंदर ही दिल्ली के 4 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली के सामने 175 रन का टारगेट था लेकिन पूरी टीम महज रनों 151 रन पर ही सिमट गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान विजय कुमार वैशाक का रहा, जिन्होंने एक के बाद एक 3 बैटर्स को आउट किया. डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज ने अपना जलवा बिखेरकर अपने लिए रास्ते खोल लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबलों में वह अपनी शानदार लय बरकरार रखते हैं या नहीं.

रजत पाटीदार का हैं रिप्लेसमेंट

रजत पाटीदार चोट के कारण सीजन से बाहर हुए थे. उनके स्थान पर विजय कुमार वैशाक को इस सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया था. विजय कुमार शुरुआत में एक ओपनर बैटर भी थे, लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी पर अधिक फोकस लगाया. उन्होंने आईपीएल डेब्यू का पहला विकेट दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के रूप में लिया. विजय कुमार ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 38 विकेट झटके हैं जबकि 7 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी20 की बात करें तो विजय कुमार ने 14 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं.

DC vs RCB: आरसीबी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बना मसीहा, निशाना ऐसा कि झूम उठी टीम, विराट ने भी दी शाबाशी

आरसीबी ने 23 रन से जीता मुकाबला

पिछली 2 लगातार हार के बाद आरसीबी ने शानदार वापसी की है. दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बyल्ले से एक और पचासा देखने को मिला. इस मैच में डु प्लेसिस एंड कंपनी ने 23 रन से जीत अपने नाम की है. आरसीबी की टीम अब अपना पांचवा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलेगी.

About the Author

करीब 2 साल से पत्रकारिता जगत में सक्रिय. स्पोर्ट्स, खासकर क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन में दिलचस्पी. नवंबर 2022 से न्यूज18 हिंदी में सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हूं. इससे पहले वेबसाइट क्रिकट्रैकर में काम किया. संपर्क करने के लिए ईमेल आईडी kavya.yadav@nw18.com है. सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/_kavy55/ और फेसबुक https://m.facebook.com/100012501581589/ पर संपर्क कर सकते हैं.
homesports
कौन हैं विजय कुमार वैशाक? डेब्यू मैच बनाया यादगार, दिल्ली कैपिटल्स को किया तहस
और पढ़ें

फोटो

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

रात में दिल्ली की इन सड़कों से गुजरने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग

और देखें

ताज़ा समाचार

Japan Open: जोशना चिनप्पा ने हया अली को हराकर 11वां पीएसए टूर खिताब जीता

Denmark Open 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी की नजरें सीजन के पहले खिताब पर

दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या का दबदबा, पुरुषों में एलेक्स मटाटा बने चैंपियन

भारत ने सेमीफाइनल हारकर भी रच दिया इतिहास, पहली बार जीता कांस्य पदक

हीरो महिला इंडियन ओपन: वाणी कपूर की शानदार शुरुआत, टॉप-10 में चार भारतीय

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल