फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी! जहानाबाद में यहां बनने जा रहा बड़ा स्टेडियम, स्विमिंग पूल का भी प्रस्ताव
बिहार के जहानाबाद में खेल को बढ़ावा देने के लिए 5 एकड़ में स्टेडियम और मल्टी पर्पस हॉल बन रहा है. स्विमिंग पूल का प्रस्ताव भी भेजा गया है. खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

जहानाबाद. बिहार में खेल को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यहां लगातार बड़े-बड़े आयोजन कराए जा रहे हैं. खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है. नए-नए ग्राउंड बनाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, अच्छे स्टेडियम का भी निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि यहां के खिलाड़ी भी पूरे देश में अपना नाम रोशन कर सके. इसी कड़ी में सूबे के जहानाबाद जिले में भी प्रयास जारी है. यहां भी खिलाड़ियों को हर खेल की सारी सुविधाएं मुहैया हो, इसके लिए काम किया जा रहा है. यहां अब 5 एकड़ जमीन पर बड़ा स्टेडियम का निर्माण करवाया जाना है.
इस जगह पर फुटबॉल ग्राउंड और मल्टी पर्पस हॉल होंगे. मल्टी पर्पस हॉल का निर्माण का आशय यह है कि हमारे प्लेयर्स एक ही छत के नीचे बहुत सारे खेलों का प्रैक्टिस कर सकें. मल्टी पर्पस परिसर में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तलवारबाजी, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, कबड्डी समेत कई अन्य खेल की सुविधाएं मिलेगी.
स्विमिंग पूल बनाने को लेकर भेजा गया प्रस्ताव
जिला खेल पदाधिकारी पुनम कुमारी ने कहा कि जहानाबाद में खेल को लेकर काम हो रहा है. कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का भी प्रयास जारी है. जिला पदाधिकारी के स्तर से 7 प्रोजेक्ट्स भेजा गया, जिसका प्रारंभिक अप्रूवल मिल गया है और केंद्र के पास भेजा गया है. वहीं, स्विमिंग पूल बनाने के लिए भी स्वीकृति भेजी गई है. इस स्विमिंग पूल का निर्माण एसएस कॉलेज के पास बनने वाले मल्टी पर्पस हॉल से लगा हुआ है. यदि पौने दो एकड़ में स्विमिंग पूल बनाने की स्वीकृति मिल जाती है तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा.
यह भी पढ़ें- स्वर्ग से धरती पर आया ये फूल, खुशबू से महका उठेगा घर, तन-मन घोल देगा मिठास, सांस और गले की बीमारी का काल
जिले के खिलाड़ी बढ़ा रहे मान
उन्होंने कहा कि बीते 2 से 3 साल में खेल के क्षेत्र में जहानाबाद ने तरक्की की है. वेट लिफ्टिंग, रग्बी और स्केटिंग से पदक हमारे यहां आ रहे हैं. इस बार खेलो इंडिया गेम्स में रग्बी में बिहार टीम से सलोनी कुमारी, जो जहानाबाद की रहने वाली हैं, उन्होंने जिले का प्रतिनिधित्व किया और शानदार प्रदर्शन भी किया है. बता दें कि जिले में मनरेगा के माध्यम से सभी पंचायत में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे में देखा जाए तो काफी अच्छा भविष्य आने वाले खिलाड़ियों के लिए हो सकता है.
