कोर्ट रूम में बिगड़ी IPS अभिषेक वर्मा की तबीयत, हाई कोर्ट से भेजा गया अस्पताल, ऐसी थी वजह
Prayagraj Latest News: हापुड़ जिले के एसपी IPS अभिषेक वर्मा की तबीयत इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान बिगड़ी और उन्हें सीधे अस्पताल भेजना पड़ गया. उन्हें चक्कर आने की शिकायत हो गई थी.
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में IPS अभिषेक वर्मा की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया था. यूपी के हापुड़ जिले के एसपी हैं. हाईकोर्ट के एक आदेश का अनुपालन न होने पर कोर्ट ने अभिषेक वर्मा को आज तलब किया था. कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी. जस्टिस जेजे मुनीर उनसे अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं होने के बारे में जानकारी मांग रहे थे; इसी वक्त आईपीएस अभिषेक वर्मा की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें चक्कर आने की वजह से वह लड़खड़ाने लगे.

मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस जेजे मुनीर ने फौरन मेडिकल टीम बुलाई और उन्हें इलाज के लिए हाईकोर्ट के अस्पताल भेजा गया. जानकारी मिली है कि आईपीएस अभिषेक वर्मा को पहले भी इस तरह की मेडिकल प्रॉब्लम आ चुकी है. चिकित्सकों द्वारा उन्हें एमआरआई कराने की सलाह दी गई है. फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अदालत ने अगली सुनवाई पर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी है. अब वह वकील के जरिए अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : धूमधाम से हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने लिए 7 फेरे, दूल्हे को देखकर फटी रह गईं आंखें
ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल
अभिषेक वर्मा की हालत खतरे से बाहर, लेकिन…
डॉक्टर्स का कहना है कि अब अभिषेक वर्मा की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें आराम करने को कहा गया है. उन्हें स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारी है और पहले भी इसी तरह के अटैक आ चुके हैं. डॉक्टर्स ने कहा कि गर्मी, लंबी यात्रा और थकान भी एक कारण हो सकता है. हाईकोर्ट रूम में उन्हें चक्कर आए, गर्दन और पीठ में दर्द हुआ था. इधर, पुलिस सूत्रों ने कहा है कि इस बार अटैक जोरदार था और एसपी वर्मा लड़खड़ा गए थे. वे हापुड़ से निकलकर सीधे हाई कोर्ट पहुंचे थे; ऐसे में उन्हें भारी थकान भी थी.