अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन कर मंत्र मुग्ध हो रहे हैं भक्त, लेकिन सीएम योगी के लिए कही ये बड़ी बात
Ayodhya Ram Mandir Darshan News: देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर प्रशासनिक इंतजाम भी ठीक है. भारी भीड़ है लेकिन इसके बावजूद भी हम लोग प्रभु राम का दर्शन आसानी से कर ले रहे हैं.

अयोध्या: प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान कर श्रद्धालु अयोध्या और बनारस की तरफ रुख कर रहे हैं. पूरे देश दुनिया से भक्त, त्रिवेणी संगम में स्नान कर सीधे प्रभु राम के दरबार पहुंच रहे हैं और बालक राम का दर्शन पूजन कर अपने आप को धन्य मान रहे हैं. अयोध्या में आलम यह है कि लता मंगेशकर चौक से लेकर उदया चौराहे तक श्रद्धालुओं से पूरी नगरी खचाखच भरी नजर आ रही है. प्रशासन ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की है, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रभु राम और पवन पुत्र हनुमान का दर्शन पूजन कर सकें.
अयोध्या में सुरक्षा घेरा है सख्त
बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा घेरा भी सख्त है, जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है. पर्याप्त मात्रा में फोर्स भी तैनात है. किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं और अयोध्या की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना भी कर रहे हैं. अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर व्यवस्थाएं तो बहुत अच्छी हैं. लोग योगी और मोदी की सराहना भी करते नजर आ रहे हैं.
योगी और मोदी की वजह से हुआ संभव
देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर प्रशासनिक इंतजाम भी ठीक है. भारी भीड़ है, लेकिन इसके बावजूद भी हम लोग प्रभु राम का दर्शन आसानी से कर ले रहे हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव है.