प्रतिष्ठा द्वादशी में राम मंदिर के साथ पूरे अयोध्या में दिखेगी उत्सव की झलक, यहां होगा कीर्तन का आयोजन
Pratistha Dwadashi of Ram Temple : अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का भव्य आयोजन किया जाएगा. 11 जनवरी को सीएम योगी रामलला का अभिषेक करेंगे. साथ ही सोनू निगम, शंकर महादेवन जैसे कलाकारों के भजन लॉन्च होंगे, साथ ही शहर भर में कीर्तन का आयोजन होगा.

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 1 साल बाद फिर से पूरे विश्व की निगाहें राम मंदिर पर टिकी हैं. 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हुए थे. अब जनवरी 2025 चल रहा है. हिंदी तिथि के अनुसार रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में 11 से 13 जनवरी तक मनाया जाएगा. 2024 में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जो साधु-संत नहीं शामिल हो पाए थे वह प्रतिष्ठा द्वादशी यानी की 11 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसकी रूपरेखा भी राम मंदिर ट्रस्ट बना रहा है.
इसके साथ ही 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक अयोध्या में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा. प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर अयोध्या में 3 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, जिसमें भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. साथ ही भोपाल के वाद्य यंत्रों के माध्यम से राम धुन का कीर्तन किया जाएगा.
प्रतिष्ठा द्वादशी का कार्यक्रम
इसके अलावा 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक सुंदरकांड का पाठ, राम रक्षा स्त्रोत बीज मंत्र के अलावा ऋग्वेद-यजुर्वेद के पारायण के साथ अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. प्रसिद्ध गायिका उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भजन से राग सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सितार और वायलिन की जुगलबंदी होगी. 12 जनवरी को लोकगायिका शैलेश श्रीवास्तव सोहर गायन से शुरुआत करेंगी. इसके बाद शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली भजनों की प्रस्तुति देंगी. इतना ही नहीं महोत्सव के पहले दिन सीएम योगी रामलला का अभिषेक करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. इसी दिन सोनू निगम, शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी द्वारा गाए गए भजन का भी विमोचन किया जाएगा.
यहां होगा कीर्तन का आयोजन
प्रभु राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर त्रेता युग की तरह सजी नजर आएगी. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने अपनी अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि अयोध्या में लता चौक, राम की पैड़ी, श्रृंगार हाट, सुग्रीव किला और अन्य प्रमुख स्थलों पर वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. युवा कलाकारों की प्रस्तुतियां पूरे नगर को भक्ति और उत्साह से भर देंगी