गुजरात से पैदल अयोध्या पहुंचे 400 साधु-संत और श्रद्धालु, किया राम दर्शन
ayodhya news in hindi today: इस उद्देश्य के साथ 200 महिला और 200 साधु संत समेत अन्य लोग गुजरात से पदयात्रा कर 45 दिनों में....

अयोध्या: बीते 22 जनवरी साल 2024 को भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. उसके बाद से देश दुनिया के लोग अयोध्या घूमने पहुंच रहे हैं. कई ऐसे लोग भी हैं जो मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होने के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात से 400 से अधिक साधु संत और श्रद्धालु भगवान राम के दरबार अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम का दर्शन पूजन किया. खास बात यह है कि ये 400 साधु संत 45 दिनों की पदयात्रा कर अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या में राम मंदिर परिसर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन सभी का स्वागत किया है.
उनकी यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है. लोग भगवान राम और उनकी महिमा को जान सकें इस उद्देश्य के साथ 200 महिला और 200 साधु संत समेत अन्य लोग गुजरात से पदयात्रा कर 45 दिनों में राम के दरबार पहुंचे.
एसपी स्वामी ने बताया कि वह गुजरात से चल कर आ रहे हैं. 400 लोग पदयात्रा के जरिए भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. 500 वर्ष के संघर्ष के बाद यह मंदिर निर्माण हुआ. उन्होंने कहा, “हमारे धर्म गुरु आचार्य राजेंद्र प्रसाद महाराज ने सभी को आग्रह किया कि आप गुजरात से पैदल चलकर प्रभु राम का दर्शन करें. उन्हीं के आग्रह पर हम लोग दर्शन करने आए हैं. हम लोगों की यात्रा का उद्देश्य यही है कि सनातन धर्म का जय हो. समाज में भगवान श्री राम के प्रति आस्था हो. लोग हिंदुत्व के प्रति जागृत हों. 45 दिन हम लोगों ने पदयात्रा किया. अयोध्या के बहुत अच्छा लग रहा है. प्रभु राम का दर्शन कर भाव विभोर हो गए.”