यूपी में हर परिवार को मिलेगा फैमिली आईडी कार्ड, इन योजनाओं का ले सकेंगे लाभ, जान लें पूरी प्रक्रिया
बस्ती के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है. फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा. यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा. केंद्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है.

बस्ती. एक परिवार, एक पहचान के तहत अब सरकार फैमिली आईडी जारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. लेकिन, अब उत्तर प्रदेश में आप फैमिली आईडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं. फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी के तहत एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है.
इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं फैमिली आईडी
फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा. यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा. लोगों को आय, जाति और निवास व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा. राशन कार्ड धारकों के लिए कार्ड पर अंकित नंबर ही फैमिली आईडी नम्बर है, जबकि राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए भी फैमिली आईडी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाकर निःशुल्क फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं.
5 हजार से अधिक आ चुका है आवेदन
बस्ती के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि जिले से 5275 आवेदन फैमिली आईडी के प्राप्त हुआ है. जिसमें 2097 स्वीकृत अथवा 2629 अस्वीकृत हुए हैं. उन्होंने बताया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभागों जैसे समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो फैमिली आईडी लगाकर इन सभी योजना में आवेदन कर सकता है.
फैमिली आईडी से इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
इस पहल के तहत केंद्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है. सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा. आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन किया जाएगा और फिर परिवार आईडी से लिंक किया जाएगा. सरकार ने जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी को रोकने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने की बात की है.