फैजाबाद: सीमा पर प्रवीण तोगड़िया को रोकेगा जिला प्रशासन
प्रवीण तोगड़िया को किसी भी तरह से अयोध्या पहुंचने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. जिला प्रशासन प्रवीण तोगड़िया को जिले की सीमा पर ही रोकेगा.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच पर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. प्रवीण तोगड़िया को किसी भी तरह से अयोध्या पहुंचने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. जिला प्रशासन प्रवीण तोगड़िया को जिले की सीमा पर ही रोकेगा.

एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. अगर वह किसी भी तरह से अयोध्या पहुंचते हैं तो सख्ती से कानून का पालन करवाया जाएगा. प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम को किसी भी कीमत पर अयोध्या में नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है. प्रवीण तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक कर रणनीति बना ली है.
दरअसल 21 अक्टूबर की शाम को प्रवीण तोगड़िया लखनऊ से अयोध्या कूच करने का ऐलान कर चुके हैं. लखनऊ के रमाबाई मैदान में सभा करने के बाद प्रवीण तोगड़िया समर्थकों के साथ अयोध्या कूच करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर को लेकर प्रवीण तोगड़िया भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलने वाले हैं जिसको लेकर शासन-प्रशासन की निगाहें उनके कार्यक्रम पर टिक गई हैं.
रिपोर्ट – के बी शुक्ला
ये भी पढ़ें -