Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

गाजियाबाद में लव जिहाद! लोगों ने बोला आरोपी के घर पर धावा, जमकर किया तोड़फोड़, FIR दर्ज

Written by:
Last Updated:

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कथित लव जिहाद का मामला आया. खबर मिलने पर लोगों की भीड़ ने आरोपी के घर और दुकान पर हमला बोल दिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने भीड़ को काबू कर केस दर्ज किया. इस मामले का हिंदू संगठन ने जमकर विरोध किया है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Ghaziabad Love Jihad News: उत्तर प्रदेश का एनसीआर वाला क्षेत्र गाजियाबाद, आमतौर शांत ही रहता है. मगर, इसी जिले का इंदिरापुरम थाना क्षेत्र सोमवार देर रात को थोड़ा अशांत दिखा. मगर क्यों…? दिन भर की व्यस्तता के बाद लोग अपने घरों में परिवार संग आराम कर रहे थे. कुछ लोग सोशल मीडिया पर रील स्क्रॉल कर रहे थे, तभी उनके सामने उनके ही इलाके का एक ऐसा वीडियो आता है, जिससे उनके दिन भर के फ्रस्ट्रेशन गुस्सा के रूप में उबाल मारने लगता है. फिर क्या था, देखते ही देखते ये खबर जंगल की आग की तरह आसपास फैल गई. खबर हिंदू संगठन तक भी पहुंची. इसके बाद एक बड़ी भीड़ एक शख्स के घर के सामने पहुंच जाती है. नारेबाजी के साथ-साथ तोड़फोड़ मचा देती है.

गाजियाबाद में लव जिहाद भीड़ ने बोला आरोपी के घर पर धावा, पुलिस ने दर्ज की FIR
गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला आया है.

मामला ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कथित लव जिहाद का है. आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को बहला-फुसला कर ना केवल उसका शारीरिक शोषण किया बल्कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है. इसमें एक भीड़ आरोपी युवक के घर और दुकान पर पहुंच कर हमला कर देती है और जमकर तोड़फोड़ मचाती है. इंदिरापुरम पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंच जाती है और भीड़ को काबू करने की कोशिश करती है. हालांकि, ये आसान काम नहीं था. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर निष्पक्ष जांच की आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर

जिले में लव जिहाद के कथित मामले ने उग्र रूप ले लिया है. अभय खंड चौकी अंतर्गत एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगा है. उग्र भीड़ ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके से मिले वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं. कुछ लोग घर के अंदर घुसकर सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक ने फर्जी पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती से प्रेम संबंध बनाए, फिर शादी के लिए दबाव डालने लगा.

पूरे इलाके में पुलिस बढ़ी की चौकसी

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ पुलिस की मौजूदगी को नजरअंदाज कर घर में घुस गई. वहां तोड़फोड़ की. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है. इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है. पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है.

एआई जेनरेटेड तस्वीर

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ऐसे आरोप सामने आ चुके हैं, जहां धार्मिक पहचान छुपाकर संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन के आरोपों पर विवाद खड़ा हुआ. फिलहाल, गाजियाबाद पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

About the Author

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शिक्षा दीक्षा. सीखने का सफर जारी है.
homeuttar-pradesh
गाजियाबाद में लव जिहाद! भीड़ ने बोला आरोपी के घर पर धावा, पुलिस ने दर्ज की FIR
और पढ़ें

फोटो

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

किसान करें मूली की इन किस्मों की खेती, बंपर होगी पैदावार, लाखों में कमाएंगे

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम

नेचुरल ग्लो पाने का आसान तरीका, करवाचौथ पर हर फोटो में दिखें परफेक्ट, जानें

वो 5 फिल्में, पांचों में दिखे एक जैसे सीन, छा गईं बॉक्स ऑफिस पर

और देखें

ताज़ा समाचार

यूपी वालों बंद ना करना एसी-कूलर, चालू है गर्मी का मीटर, आसमान से बरसेगी आग

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा, लिंटर गिरने से दब गए 7 मजदूर, 2 की मौत

केमचुरा वेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री में गैस लीक, सांस लेना हुआ मुश्किल

Meerut News : "बेटियां भी ले रहीं ड्रग्स, क्या कर रहे हैं हम?".

हल्के वाहनों के लिए 23 सितंबर से खुलेगा फाफामऊ पुल

और पढ़ें