Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Ghaziabad News: सिपाही के हत्‍यारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर ठोका, फिर घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

Edited by:
Last Updated:

Ghaziabad News Today: गाजियाबाद के नाहल गांव में पुलिस ने नन्हू और अब्दुल सलाम को पकड़ा, जो सिपाही सौरभ सिंह की हत्या में शामिल थे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए. उनसे हथियार और बाइक बरामद हुई.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Ghaziabad News Today: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में पुलिस ने दो वांछित बदमाशों को पकड़ा है. उनकी पहचान नन्हू और अब्दुल सलाम के रूप में हुई. ये दोनों नोएडा के सिपाही सौरभ सिंह की हत्या के मामले में शामिल थे. पुलिस से बचने के लिए उन्होंने गोली चलाई, लेकिन बच नहीं सके. दोनों मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई की. उन्‍हें एनकाउंटर के दौरान दौड़ा-दौड़ाकर ठोका गया. फिर घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

सिपाही के हत्यारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर ठोका, अस्पताल में कराया भर्ती
गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. PTI

गाजियाबाद पुलिस, स्वाट टीम और मसूरी थाने की टीम नाहल गांव के पास चेकिंग कर रही थी. रात में एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे गिरकर घायल हो गए. उनकी पहचान नन्हू (पुत्र इलियास) और अब्दुल सलाम (पुत्र अबरार) के रूप में हुई. दोनों नाहल गांव के निवासी हैं और हत्या के मामले में वांछित थे.

पुलिस ने आरोपियों से दो .315 बोर तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे नोएडा पुलिस पर हमले में शामिल थे. यह हमला तब हुआ था जब पुलिस हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार करने गई थी. कादिर के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव और गोलीबारी की थी, जिसमें सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई थी.

नाहल गांव पहले भी अपराध की घटनाओं में चर्चा में रहा है. गांव के कुख्यात अपराधी कादिर पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसकी कोठी को अपराध का अड्डा माना जाता है. 25 मई की रात कादिर की गिरफ्तारी के समय उसने लोगों को भड़काया, जिससे हिंसा हुई. गिरफ्तार नन्हू और अब्दुल सलाम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और आगे की जांच जारी है.

About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और लीगल बीट पर बारीकी से अपनी पकड़ बनाई. साल 2018 में जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम के माध्‍यम से डिजिटल जर्नलिज्‍म में नई पारी की शुरुआत की. यहां करीब साढ़े चार साल तक क्रिकेट न्‍यूज पर काम किया. दिसंबर 2022 से न्‍यूज18 इंडिया में क्रिकेट के साथ-साथ देश-विदेश की खबरों पर प्रमुखता से काम कर रहा हूं. इसके अलावा क्राइम न्‍यूज और ट्रेंडिंग न्‍यूज पर भी मेरा विशेष फोकस है. आप मुझे ईमेल आईडी gupta.sandeep@nw18.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.
homeuttar-pradesh
सिपाही के हत्‍यारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर ठोका, अस्‍पताल में कराया भर्ती
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

जीएसटी वसूली पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- जनता जानना चाहती है टैक्स का हिसाब

UP News : ग्रेटर नोएडा में 3 छात्रों की मौत, मंत्री ओपी राजभर की तबीयत बिगड़ी

कानपुर में FIR, विरोध करते हुए उन्नाव में जुलूस, 'सर तन से जुदा' के लगे नारे

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ की ठगी का मुकदमा

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, बुलेट और टैंकर की टक्कर में 3 छात्रों की मौत

और पढ़ें