Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

CM योगी की इस पहल के बाद इंसेफेलाइटिस के मरीज हुए कम

Last Updated:

बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल कहते हैं कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ यहां के सांसद रहे हैं, वे भली-भांति यहां से परिचित रहे हैं. उन्‍होंने काफी काम किया है. गांव-गांव में शौचालय बनने और दस्‍तक अभियान की अहम भूमिका है. इससे लोगों में जागरूकता आई है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस) से बच्‍चों की मौतों के बाद एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. यही वजह है कि यूपी और बिहार के एईएस प्रभावित इलाकों में एहतियात बरती जा रही है. वहीं गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में यूपी, बिहार और नेपाल से आने वाले इंसेफेलाइटिस प्रभावित बच्‍चों के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ के 'पशेंट ऑडिट फार्मूला' एक वरदान साबित हुआ है. बता दें कि साल 2018 से यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पेशेंट ऑडिट फार्मूला और पेशंट केयर फार्मूला लागू किया था. इस फार्मूले से यहां भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों का आंकड़ा काफी कम हो गया है.

CM योगी की इस पहल के बाद इंसेफेलाइटिस के कम हुए मरीज
वरदान साबित हुआ CM योगी का पेशेंट ऑडिट फार्मूला


इस बात की तस्दीक खुद गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. गणेश कुमार कर रहे हैं. न्यूज18 से बातचीत में डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि इस फार्मूले से यहां भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों का आंकड़ों में काफी कमी आई है.


प्रिंसिपल डॉ. गणेश कुमार


डॉ. गणेश कुमार बताते हैं कि पिछले साल मई तक 168 मरीज आए थे, जिसमें 57 की मौत हो गई थी. इस साल 2019 में 78 मरीजों में से 15 बच्‍चों को मौत हुई हैं. उन्होंने बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण के कारण इसके मरीजों की संख्‍या में काफी कमी आई है,क्‍योंकि इसका मुख्य कारण शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान के जरिए इस बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई.


बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती बच्चे


बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल कहते हैं कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ यहां के सांसद रहे हैं, वे भली-भांति यहां से परिचित रहे हैं. उन्‍होंने काफी काम किया है. गांव-गांव में शौचालय बनने और दस्‍तक अभियान की अहम भूमिका है. इसने लोगों को जागरूकता आई है.


क्या है 'पेशेंट ऑडिट फार्मूला'


इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी दो साल में यूपी में घटकर आधी और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में महज सात फीसदी रह गई है. योगी सरकार के निर्देश पर दस्‍तक अभियान की शुरुआत अप्रैल माह शुरू होते ही कर दी गई. वहीं जिलाधिकारी के साथ विभिन्‍न विभागों के अधिकारी भी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए रैलियां निकाली गई.


इन रैलियों में शामिल हुए. ऐसा पहली बार हुआ जब इंसेफेलाइटिस के बुखार पर वार के लिए स्‍लोगन के साथ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ पांच अन्‍य विभागों की टीम भी एकजुट थी. चिकित्‍सा शिक्षा, महिला कल्‍याण, बाल विकास, पंचायती राज और नगर निगम की टीमों ने मिलकर लगातार पेयजल, स्‍वच्‍छता, टीकाकारण और जागरूकता के ऐसे कार्यक्रम चलाए, जिसका असर अस्‍पताल से लेकर गांवों तक महसूस होने लगा.


यह भी पढ़ें- 'सुपर-30': आनंद कुमार ने निर्माताओं के सामने रखी थी ये शर्त


ये भी पढ़ें- वाराणसी में बनेगा देश का पहला ट्रांसपोर्ट 'संगम', अब रोप-वे से जा सकेंगे ऑफिस


एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsAppअपडेट्स

homeuttar-pradesh
CM योगी की इस पहल के बाद इंसेफेलाइटिस के कम हुए मरीज
और पढ़ें

फोटो

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

किसान करें मूली की इन किस्मों की खेती, बंपर होगी पैदावार, लाखों में कमाएंगे

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम

नेचुरल ग्लो पाने का आसान तरीका, करवाचौथ पर हर फोटो में दिखें परफेक्ट, जानें

वो 5 फिल्में, पांचों में दिखे एक जैसे सीन, छा गईं बॉक्स ऑफिस पर

और देखें

ताज़ा समाचार

यूपी वालों बंद ना करना एसी-कूलर, चालू है गर्मी का मीटर, आसमान से बरसेगी आग

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा, लिंटर गिरने से दब गए 7 मजदूर, 2 की मौत

केमचुरा वेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री में गैस लीक, सांस लेना हुआ मुश्किल

Meerut News : "बेटियां भी ले रहीं ड्रग्स, क्या कर रहे हैं हम?".

हल्के वाहनों के लिए 23 सितंबर से खुलेगा फाफामऊ पुल

और पढ़ें