ग्रेटर नोएडा में दनकौर- सिकंदराबाद रोड पर पलटा टैंकर, लोगों ने इस वजह से जताई नाराजगी
Greater Noida News: दनकौर से सिकंदराबाद जाने वाले रोड पर गड्ढे होने के कारण एक टैंकर पलट गया, जिसके बाद चालक को कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने सड़क को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के दनकौर से सिकंदराबाद जाने वाला रोड पूरी तरह से खराब हो गया है. रोड पर गड्ढे होने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. अब एक बार फिर यहां पर सब स्टेशन के सामने एक टैंकर पलट गया. हादसे की वजह सड़क पर बने गहरे गड्ढों को बताया जा रहा है. टैंकर चालक सुरेंद्र सिंह हरियाणा का रहने वाला है. वहीं सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी है.
कैसे पलटा टैंकर
आपको बता दें, टैंकर चालक सुरेंद्र सिंह हरियाणा का रहने वाला है. यह किसी कंपनी का सामान लेकर कस्बे के बाईपास रोड से बुलंदशहर जा रहा था. लेकिन बिजली सब स्टेशन के सामने सड़क पर बने गड्ढों की वजह से ओवरलोड गाड़ी असंतुलित हो गई. जिसकी वजह से टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने से चालक गाड़ी के अंदर फंस गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
सड़क को लेकर स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश
वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है, कि टूटी सड़क के कारण यहां आए दिन बड़े हादसे से हुआ करते हैं. उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी कारण क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.