राजधानी एक्सप्रेस को हरदोई में पलटाने की साजिश, पीछे से आ रही थी काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन, हो जाता बड़ा हादसा
Rajdhani Express Derail: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची गई. हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लोको पायलट की सूझबूझ के चलते हादसा टल गया.
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची गई, जिसमें राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध चीज देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाया. इसके बाद वह ट्रेन से उतरा और उसको रेलवे ट्रैक से हटाकर रेलवे अधिकारियों को सूचित किया. इसकी जानकारी पुलिस ने दी है.

वहीं राजधानी एक्सप्रेस के पीछे चल रही काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को पटरी से उतारने की दूसरी कोशिश भी की गई. पुलिस ने कहा कि लोको पायलट की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया. सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जदौन ने घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने पुष्टि की कि सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, और स्थानीय पुलिस की टीमें इन घटनाओं की जांच कर रही हैं.
