Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

बर्ड फ्लू के बीच कानपुर जू में ड्रामा! शेर पटौदी को लाने का छिपाया गया सच, अफसरों पर अब कार्रवाई तय

Edited by:
Last Updated:

कानपुर जू में बर्ड फ्लू फैलने के बीच गोरखपुर से लाए गए शेर पटौदी पर विवाद खड़ा हो गया है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमुरी ने दौरा कर अफसरों से जवाब मांगा, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. अब हर महीने जांच और सख्त प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

कानपुर: बर्ड फ्लू के चलते चिड़ियाघर में दहशत का माहौल है. इसी बीच अचानक गोरखपुर से लाए गए बब्बर शेर “पटौदी” ने पूरे मामले को अधिक उलझा दिया है. अब सवाल ये उठ रहा है कि जब चिड़ियाघर पहले ही बर्ड फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है, तो आखिर किसके आदेश पर ये शेर यहां लाया गया?

उत्तर प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी खुद कानपुर पहुंचीं और पूरे हालात का जायज़ा लिया. उन्होंने जब अफसरों से सीधा सवाल किया कि पटौदी को यहां लाने की मंजूरी किसने दी, तो कोई भी अधिकारी इसका साफ जवाब नहीं दे पाया. जू की निदेशक से लेकर दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों तक सबने बस हां-ना में जवाब देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की.

हर महीने सभी वन्यजीवों की मेडिकल जांच की जाएगी
अनुराधा वेमुरी ने साफ कह दिया कि बर्ड फ्लू जैसी महामारी के समय किसी भी जानवर को बिना ठोस वजह और अनुमति के लाना एक गंभीर लापरवाही है. उन्होंने राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव नीरज कुमार के साथ मिलकर कई घंटे जू में बिताए और खुद हर पिंजरे, हर जीव की स्थिति देखी.

उन्होंने कहा कि अब से हर महीने सभी वन्यजीवों की मेडिकल जांच की जाएगी और जो भी स्टाफ या अफसर हैं, उन्हें सख्ती से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. खास हिदायत दी गई है कि अगर किसी जानवर का व्यवहार असामान्य हो, तो उसका तुरंत इलाज करवाया जाए. सबसे ज्यादा फोकस पक्षियों पर निगरानी रखने पर रहेगा क्योंकि बर्ड फ्लू सबसे पहले उन्हीं में फैलता है.

कानपुर जू पर केंद्र से लेकर राज्य तक की नजर
बर्ड फ्लू फैलने के बाद से कानपुर जू पर केंद्र से लेकर राज्य तक नजर बनी हुई है. कुछ दिन पहले ही आईवीआरआई (भारतीय पशु रोग चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम यहां जांच के लिए आई थी. उन्होंने सैंपल लिए थे, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई, जिससे चिंता और भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: मथुरा के गोवर्धन में एक ऐसा पेड़, जिसपर धागा बांधने से पूरी होती है सभी मनोकामना! जानिए चमत्कारी रहस्य

जू के निदेशक ने दी प्रतिक्रिया
जू की निदेशक श्रद्धा यादव ने बयान जारी कर कहा है कि जो भी निर्देश मिले हैं, उनका सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्षी या जानवर की मौत की सूचना नहीं है और पूरे चिड़ियाघर में सतर्कता बरती जा रही है. लेकिन इस सबके बावजूद बड़ा सवाल यही है कि जब पूरी व्यवस्था बर्ड फ्लू के चलते अलर्ट पर है, तो पटौदी को लाने जैसी बड़ी कार्रवाई बिना मंजूरी के कैसे हो गई? अफसरों की चुप्पी ने शक को और गहरा कर दिया है. अब मामला सिर्फ बीमारी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

homeuttar-pradesh
बर्ड फ्लू के बीच कानपुर जू में ड्रामा! शेर पटौदी को लाने का छिपाया गया सच
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

जीएसटी वसूली पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- जनता जानना चाहती है टैक्स का हिसाब

UP News : ग्रेटर नोएडा में 3 छात्रों की मौत, मंत्री ओपी राजभर की तबीयत बिगड़ी

कानपुर में FIR, विरोध करते हुए उन्नाव में जुलूस, 'सर तन से जुदा' के लगे नारे

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ की ठगी का मुकदमा

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, बुलेट और टैंकर की टक्कर में 3 छात्रों की मौत

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल