Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ISupportVikasMishra,पासपोर्ट अधिकारी के समर्थन में आए लोग

Last Updated:

ट्विटर पर लोगों ने विकास मिश्रा के तबादले और तन्वी को एक घंटे के भीतर बिना जांच के पासपोर्ट जारी करने पर भी सवाल उठाए.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

लखनऊ के रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट ऑफिस में अफसर विकास मिश्रा द्वारा हिंदू-मुस्लिम कपल को धर्म के नाम पर अपमानित करने के आरोप में उनका ट्रान्सफर गोरखपुर कर दिया गया. इसके बाद विकास मिश्रा का पक्ष मीडिया में आने के बाद सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड होने लगे. विकास मिश्रा का पक्ष सामने आने पर उनके समर्थन में ट्विटर पर एक मुहिम छिड़ गई और #ISupportVikasMishra हैशटैग ट्रेंड होने लगा.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ISupportVikasMishra, पासपोर्ट अधिकारी के समर्थन में आए लोग
पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा


ट्विटर पर कई नामी हस्तियों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पीएमओ और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए विकास के समर्थन में आवाज उठाया. किसी ने कहा कि अफसर अपनी ड्यूटी कर रहा था. किसी को पासपोर्ट जारी करने से पहले कई तरह की जांच की जाती है, ये उसी का हिस्सा है. ऐसे में अफसर पर की गई कार्रवाई सही नहीं है.


वहीं, मामले पर लोकप्रिय गायिका मालिनी अवस्थी ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकारी नियम की एक प्रक्रिया है. पासपोर्ट के लिए तो और भी गहन गंभीर प्रक्रिया है. मामले की पूरी जांच बिना अफसर को हटाना ठीक नहीं.


हिंदू-मुस्लिम कपल को आखिर मिल गया पासपोर्ट, अर्जी खारिज करने वाले अफसर ने दी ये दलील


मशहूर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, "विकास मिश्रा के पक्ष को भी सुनने की जरुरत है, जिसे मामले में पक्षकार बनाया गया है. वह अर्थपूर्ण सवाल उठा रहे हैं. वे एक ही महिला द्वारा दो नाम उपयोग करने पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें दस्तावेजों की जांच का पूरा हक है. हमें कैसे पता की तन्वी जो आरोप लगा रही हैं वह सही है. पासपोर्ट बनवाने के लिए वे झूठ भी बोल सकती हैं."


इसके साथ ही ट्विटर पर लोगों ने विकास मिश्रा के तबादले और तन्वी को एक घंटे के भीतर बिना जांच के पासपोर्ट जारी करने पर भी सवाल उठाए.


 




बता दें विकास मिश्रा ने भी गुरुवार को खुद पर लगे आरोपों पर मीडिया को जवाब दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने जाति और धर्म पर टिप्पणी की थी, विकास ने कहा, मैंने खुद इंटरकास्ट मैरिज की है. मैं जाति व धर्म में भेदभाव नहीं करता. तन्वी के निकाहनामे में उनका नाम सादिया दर्ज था, जबकि दूसरे कागजात में नाम तन्वी सेठ लिखा हुआ था. ऐसे में उन्होंने तन्वी से कहा कि एक प्रार्थना पत्र लिखकर दें, ताकि नाम इंडोर्स किया जा सके. तन्वी इस पर राजी नहीं हुईं और बहस करने लगीं. इस पर मैंने फाइल अपने सीनियर को भेज दी. मैंने जाति या धर्म से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं की.


इसके उलट, तन्वी के पति अनस ने पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी विकास मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब विकास ने पत्नी का हिंदू नाम देखा तो नाराज हो गए. कहा कि जब तुम्हारी पत्नी हिंदू है तो तुम्हें भी हिंदू धर्म अपनाना चाहिए। मंत्रों का जाप करना चाहिए. इसका विरोध किया तो विकास ने फाइल पर साइन करने से इनकार कर दिया. मामले पर नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर विकास से जवाब मांगा गया है.

homeuttar-pradesh
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ISupportVikasMishra, पासपोर्ट अधिकारी के समर्थन में आए लोग
और पढ़ें

फोटो

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!

मैदा में मिला दें ये चीज, घर में बनेगा दुकान जैसा समोसा और नमकीन

पूर्णिया के वीआईपी एरिया मे एक है यह एरिया,खूब फेमस

TV की रईस हसीना, 1 एपिसोड की फीस है 18 लाख, 250 करोड़ की संपत्ति करती है राज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद है ऐतिहासिक भीमपुर गेट, देखें फोटों

और देखें

ताज़ा समाचार

जीएसटी वसूली पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- जनता जानना चाहती है टैक्स का हिसाब

UP News : ग्रेटर नोएडा में 3 छात्रों की मौत, मंत्री ओपी राजभर की तबीयत बिगड़ी

कानपुर में FIR, विरोध करते हुए उन्नाव में जुलूस, 'सर तन से जुदा' के लगे नारे

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ की ठगी का मुकदमा

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, बुलेट और टैंकर की टक्कर में 3 छात्रों की मौत

और पढ़ें