यूपी में माया-अखिलेश ने किया गठबंधन का ऐलान, 38-38 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी सपा और बसपा
दो सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं. ये दल कौन से होंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है. वहीं गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के लिए दो सीटें रायरबेली और अमेठी की छोड़ी गई हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा गठबंधन का ऐलान हो गया है. मायावती और अखिलेश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषाणा हुई. लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा और बसपा ने यूपी की 38-38 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा दो सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं. ये दल कौन से होंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

यूपी में लोकसभा और विधानसभा के चुनावी आंकड़े दिखा रहे सपा-बसपा गठबंधन का दम
वहीं गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के लिए दो सीटें रायरबेली और अमेठी की छोड़ी गई हैं. मायावती ने इस दौरान साफ किया कि उनका कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है, वह बस सीटें छोड़ रही हैं.
मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पहले कांग्रेस राज में घोषित इमरजेंसी थी, अब बीजेपी के राज में अघोषित इमरजेंसी है. बसपा और सपा को पता है कि कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का कोई फायदा नहीं होता है. यही नहीं उलटे हमारा वोटिंग परसेंटेज कम हो जाता है.
सपा-बसपा गठबंधन: जानिए किसके हिस्से में जा सकती है कौन सी लोकसभा सीट?
उन्होंने साथ ही ऐलान किया कि बसपा पूरे देश मे किसी भी कांग्रेस जैसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बसपा व सपा का गठबंधन बीजेपी को देश मे सरकार नहीं बनाने देगा. बीजेपी ईवीएम के साथ खिलवाड़ करती तो अलग बात है.
यूपी में गठबंधन की सियासत में चर्चा का केंद्र बना लखनऊ का ये 'होटल'
मायावती ने साथ ही कहा कि बीजेपी ने घबराकर अखिलेश यादव को सीबीआई मामले पर फंसाने का काम कर रही है. बीजेपी के इस काम से गठबंधन और मजबूत हो गया है. उन्होंने कहा कि बसपा और सपा 38-38 सीटों पर लड़ेगी. अमेठी व रायबरेली सीट हमने बिना गठबंधन के छोड़ दी है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
ये भी पढ़ें:
सपा-बसपा गठबंधन: याद आया ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जयश्री राम’
यूपी में अपना अस्तित्व बचाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं सपा-बसपा: CM योगी