पद के लिए सूर्य कुमार का CM को चिट्ठी लिखना बचकानी हरकत: पूर्व DGP
बता दें, यूपी के डीजी होमगार्ड्स सूर्य कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रिटायरमेंट के बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ को सहयोग देने की इच्छा जाहिर की थी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी के SC/ST आयोग के अध्यक्ष ब्रजलाल ने कहा है कि होम गार्ड के डीजी सूर्य कुमार शुक्ला का यूपी के सीएम योगी को चिट्ठी लिखने की हरकत बचकानी है. उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार शुक्ला को मैं 1984-86 के दौरान ट्रेनिंग दे रहा था. उनमें न तब गंभीरता आई थी न और न अब, जब उसके रिटायरमेंट में चार दिन बचे हैं. उन्होंने कहा कि होमगार्ड डीजी ने कॉन्ट्रैक्ट रूल का उल्लंघन किया है. सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें, यूपी के डीजी होमगार्ड्स सूर्य कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रिटायरमेंट के बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ को सहयोग देने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने पत्र में आग्रह किया था कि यूपी सरकार के खाली पड़े आयोगों में वे अपनी सेवा देना चाहते हैं.
गौरतलब है कि सूर्य कुमार शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा से 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
भीमा कोरेगांव हिंसा: जानें कौन हैं वरवर राव? माओवादियों से क्या है कनेक्शन?
भीमा कोरेगांव मामला: देशभर में छापे और 5 वामपंथी विचारक अरेस्ट, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?