UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आ सकता है? क्यों एकदम तेजी से जांची जा रही हैं छात्रों की कॉपियां
UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हुईं. मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा होगा और रिजल्ट 20-25 अप्रैल के बीच घोषित हो सकता है. रिजल्ट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होगा. 54 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से तीन लाख ने परीक्षा छोड़ी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं और इन दिनों तेजी से कॉपियों के मूल्यांकन का काम किया जा रहा है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल तक कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी यानी छात्रों के अंकों को कंप्यूटर में फीड किया जायेगा. यूपी बोर्ड से मिल रही जानकारी और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UP Board Result 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच घोषित किया जा सकता है. यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद 10-15 दिन के भीतर अंकों को फीड करने और रिजल्ट बनाने में लगेंगे. बता दें कि पिछली बार भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही घोषित हुआ था. इस बार भी उम्मीद है कि रिजल्ट इसी डेट्स के बीच कभी भी आ सकता है.
इस साल 54 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत
बता दें की इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिस्मने से तीन लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी. इस बार भी योगी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये थे. 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की गई. इसके अलावा नकल माफिया और अराजक तत्वों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई.