'गुंडे बेटी को उठा रहे थे...', केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हुईं नाराज, अफसरों को फटकारा, जानें मामला
मिर्ज़ापुर में अपना दल(एस) नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो फिर यह मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा. किसी बहन- बेटी के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में अपना दल(एस) नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने कार्यकर्ता पर हुए हमले और लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले में नाराजगी जाहिर की है. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधिकारियों को जम कर फटकार लगाया है. दरअसल यह मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरौठी गांव का है. यहां रहने वाले अजय पटेल उनकी पत्नी और बेटी का आरोप है कि गांव के दबंग घर में जबरन बैठक कर शराब पीना चाहते थे. इस पर मना करने पर वह लोग बेटी को उठा ले जाने लगे और जब बचाव करना चाहता तो जम कर पिटाई किया.

घायल अजय पटेल अपना दल एस के कार्यकर्ता हैं. उनको देखने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अस्पताल पहुंची थीं. जब पीड़ित ने परिवार ने अपनी पीड़ा केंद्रीय मंत्री को बताई तो वह पुलिस अधिकारियों के सामने ही भड़क गईं. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी को जमकर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें: प्यार में पागल थे लड़का-लड़की, सुहागरात के दूसरे दिन प्रेमी से मिलने पहुंची दुल्हन, मचा कोहराम
ना मेडिकल हुआ, ना इलाज और अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं
मंत्री ने कहा कि अभी तक FIR नहीं दर्ज हुई है; ना ही मेडिकल हुआ है और इलाज तक नहीं हुआ है. अगर 2 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को कार्रवाई नहीं करती है तो मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि शर्मनाक है कि हमारी पुलिस सो रही है. हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है. बहू-बेटी के मामले पर किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
2 घंटे का अल्टीमेटम दिया, कहा तुरंत कार्रवाई हो
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा यह हालत है; 2 घंटे का समय दे रही हूं. एक्शन नहीं हुआ; एफआईआर नहीं हुआ तो मामला मुख्यमंत्री के पास जाएगा. वहीं, पूरे मामले में पुलिस के विध्याचल कोतवाली में केंद्रीय मंत्री के वायरल वीडियो के आधार सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.