मिर्जापुर से सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे भदोही, 339 करोड़ से गंगा नदी पर बनेगा पुल, MP के भी यात्रियों को होगा फायदा
Mirzapur Ganga River Bridge: यूपी में मिर्जापुर-भदोही के बीच गंगा नदी पर 1440 मीटर लंबा पक्का पुल बनेगा, जिससे 20 मिनट में भदोही पहुंच सकेंगे. पुल निर्माण में 339 करोड़ खर्च होंगे और 60 से अधिक गांवों को फायदा मिलेगा.
मिर्जापुर: अगर आप भी मिर्जापुर की तरफ से भदोही जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. गंगा नदी पर पक्के पुल का निर्माण होने के बाद महज 20 मिनट में भदोही पहुंच सकेंगे. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से भदोही की दूरी पक्का पुल बनने के बाद कम होगी. 40 से अधिक गांवों के लोग 20 मिनट में भदोही पहुंच सकेंगे. पक्के पुल के निर्माण की मांग पूरी होने के बाद भी धन अवमुक्त हो गया है. भूमिपूजन होने के बाद जल्द ही पुल का निर्माण मूर्त रूप लेगा. पुल बन जाने के बाद मध्यप्रदेश के रीवा से भी भदोही की दूरी करीब एक घंटे तक कम होगी.

पुल के निर्माण में खर्च होंगे 339 करोड़
मिर्जापुर और भदोही को जोड़ने वाला रामपुर-बभनी पर गंगा पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. शासन की ओर से प्रस्ताव स्वीकृत करने के बाद 160 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा की वीकेजी एंड एसोसिएट कंपनी के द्वारा पुल का निर्माण कराया जाएगा. करीब 339 करोड़ रुपये पुल के निर्माण में खर्च होंगे.
वहीं, अभी तक यहां पर पीपा पुल का निर्माण होता था. अब गंगा पुल का निर्माण शुरू हो गया है. पुल बन जाने के बाद मिर्जापुर-भदोही के 60 से अधिक गांवों को फायदा मिलेगा. वहीं, रीवा की तरफ जाने वाले लोगों के समय में बचत होगी. इसके साथ ही अन्य जिलों के लोगों को भी फायदा होगा.
1440 मीटर लंबा होगा पुल
रामपुर में गंगा नदी पर करीब 1440 मीटर लंबा पुल का निर्माण होगा. वहीं, 10 मीटर चौड़ाई होगी. दो लेन के पुल का निर्माण हो जाने के बाद लोगों को घूमकर भदोही नहीं जाना पड़ेगा. बारिश हो या आम दिन हो. बेहद आसानी से लोग भदोही पहुंच सकेंगे. सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस उपाध्याय ने लोकल 18 से बताया कि रामपुर में गंगा नदी पर पुल के निर्माण के लिए धन अवमुक्त हो गया है. करीब 160 करोड़ रुपये फर्म की गई है. जल्द ही पुल का आकार सामने आने लगेगा.