मुजफ्फरनगर में युवक ने पत्नी के प्रेमी की ईंट से पीट-पीटकर की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक ओमसिंह ने चंद्रपाल की पत्नी ममता को गांव से लेकर फरार हो गया था.
मुजफ्फरनगर में एक युवक द्वारा पत्नी के प्रेमी की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया. उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. इसके बाद रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेडी गांव की है. बताया जा रहा है कि नयागांव निवासी ओमसिंह भोकरहेडी गांव के ग्रामीण बैंक से पैसे निकालने के लिए आया था. उसी समय उसके परिवार का चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचा. इसके बाद चंद्रपाल ने ईंट उठाकर ओमसिंह पर वार कर दिया. इससे ओमसिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
बताया जा रहा है कि मृतक ओमसिंह ने चंद्रपाल की पत्नी ममता को गांव से लेकर फरार हो गया था. कई सालों से ममता के साथ वह बाहर ही रह रहा था. मृतक ओमसिंह ने ममता से कोर्ट मैरिज भी कर लिया था. मगर चंद्रपाल मृतक ओमसिंह की तलाश में रहता था.