Dadri Election Result: दादरी में भाजपा की जबर्दस्त जीत, तेजपाल नागर सवा लाख से ज्यादा वोटों से विजयी
Dadri Assembly Seat Result: दादरी विधानसभा सीट पर भाजपा के तेजपाल सिंह नागर (BJP Tejpal Singh Nagar) ने बड़ी जीत हासिल की है. तेजपाल नागर ने सपा के उम्मीदवार राज कुमार भाटी (SP Candidate Raj Kumar) को सवा लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. यहां कांग्रेस ने दीपक भाटी चोटीवाला (Congress Deepak Bhati Chotiwala) तो बसपा ने मनवीर सिंह भाटी (BSP Manveer Singh Bhati) को मैदान में उतारा था. 2017 में वह भाजपा के तेजपाल सिंह नागर से 82 हजार वोटों से हार गए. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के समीर भाटी और चौथे स्थान पर रालोद के रवींद्र सिंह भाटी रहे.
Dadri Election Result Live: दादरी विधानसभा सीट (Dadri Vidhan Sabha Chunav Result Live) रुझानों में शुरुआत से ही एकतरफ हो रही थी और आखिर में 32 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के प्रत्याशी ने इस सीट पर जबरदस्त जीत दर्ज की. मतगणना के 15 राउंड के नतीजों के बाद भाजपा के तेजपाल सिंह नगर (BJP Tejpal Singh Nagar) करीब 75 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे थे. वहीं फाइनल राउंड के बाद उन्होंने करीब 1 लाख 28 हजार वोटों के अंतर से सपा प्रत्याशी को हराया है. यहां सपा के उम्मीदवार राज कुमार भाटी (SP Candidate Raj Kumar) की ओर से कड़ी टक्कर देने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन मतगणना के रुझानों ने इस सीट के बीजेपी के पाले में जाने की संभावना मजबूत कर दी.

इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दीपक भाटी चोटीवाला (Congress Deepak Bhati Chotiwala) तो बसपा ने मनवीर सिंह भाटी (BSP Manveer Singh Bhati) को मैदान में उतारा था. हालांकि वे भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. तेजपाल सिंह नागर ने इस बार 217618 वोट हासिल किए हैं. जबकि सपा के राज कुमार भाटी को 79660 मत मिले. इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे बसपा के मनवीर सिंह को 40388 वोट मिले.
दादरी विधानसभा चुनाव का अब तक का परिणाम
1996 और 2002 में लगातार दो बार यहां से भाजपा के नवाब सिंह नागर विधायक रहे. इसके बाद दो बार 2007 और 2012 में बसपा के सतवीर सिंह गुर्जर जीते. 2017 में वह भाजपा के तेजपाल सिंह नागर से 82 हजार वोटों से हार गए. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के समीर भाटी और चौथे स्थान पर रालोद के रवींद्र सिंह भाटी रहे. 2012 में कांग्रेस के समीर भाटी तीसरे स्थान पर रहे थे, सपा के राजकुमार भाटी चौथे स्थान पर. दोनों ही गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.