अयोध्या में दर्शन कर एक ही दिन में लौट सकेंगे वाराणसी, कम होगी बाबा विश्वनाथ से राम लला की दूरी
Kashi Ayodhya Bus Sarvice: काशी-अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा में शुरुआती दौर में 10 बसें चलेंगी, इनमें 6 नॉन एसी और 4 एसी बसें शामिल हैं, बाद में इनकी संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के शहर बनारस से प्रभु श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या को जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. पर्यटन के लिहाज अब यूपी के इन धार्मिक शहरों के बीच अब सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है. यूपी परिवहन निगम ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही इन दोनों शहरों के बीच बस सेवा की शुरुआत होगी. सीधी बस सेवा के शुरुआत के बाद 24 घंटे में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन कर वापस लौट पाएंगे.
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि अभी तक दोनों धार्मिक नगरी के बीच सीधी बस सेवा नहीं थी. लेकिन अब काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद राम मंदिर का निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है. लिहाजा यहां आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी आसानी से पहुंच सकें इसके लिए ये सेवा शुरू होने जा रही है.
काशी-अयोध्या के बीच चलेंगी 10 बसें
काशी-अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा में शुरुआती दौर में 10 बसें चलेंगी. इनमें 6 साधारण और 4 एसी बसें शामिल हैं. बाद में इनकी संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा. गौरव वर्मा ने बताया कि सीधी बस सेवा से पर्यटक महज 5 घंटे में काशी से अयोध्या पहुंच जाएंगे. बताते चलें कि अभी तक महज कुछ बसें ही सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी से अयोध्या को जाती थी. जिसमें करीब 8 घंटे का वक्त लग जाता था. लेकिन अब काशी और अयोध्या के लिए पर्यटकों के रुझान को देखने हुए ये बस सेवा शुरू होने जा रही है.