UP Weather Today: यूपी के 8 जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में दिन और रात का तापमान तेजी से बदल रहा है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 4 दिनों तक यूपी में बारिश और घने कोहरे का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है.
वाराणसी: फरवरी महीने में यूपी का तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. हाल ये है कि दिन के साथ अब रात का तापमान भी बढ़ रहा है. अनुमान है कि आने वाले 48 घंटों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि मंगलवार को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है.

IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी को यूपी के 8 जिलों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है. इसके अलावा 6 फरवरी से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि घना कोहरा और बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | |
लखनऊ | 28.0/12.8 | 238 |
आगरा | 27.2/14.6 | 55 |
कानपुर | 26.4/12.0 | 99 |
मेरठ | 23.6/11.0 | 115 |
वाराणसी | 29.5/13.0 | 50 |
(नोट – यह आंकड़ा मंगलवार का है)
बारिश से लुढ़केगा पारा
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 4 दिनों तक यूपी में बारिश का घने कोहरे का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है.
अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते दो दिनों से अयोध्या में न्यूनतम तापमान इसी के आस पास है. वहीं, वाराणसी में सबसे ज्यादा तीखी धूप का असर दिखा. यहां अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.