Nainital News: सिर्फ 4 किमी की ड्राइव, और सामने बर्फ से ढकी 365 KM लंबी हिमालयन रेंज! नैनीताल से नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
Places to Visit in Nainital: नैनीताल से 4 किमी दूर हिमालय दर्शन से बर्फीली हिमालय श्रृंखला का अद्भुत नज़ारा मिलता है. यहां से नंदा देवी, त्रिशूल आदि चोटियों का दीदार कर सकते हैं. पर्यटक चाय, मैगी और फोटोशूट का आनंद लेते हैं.

Places to Visit in Nainital: अगर आप उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल आ रहे हैं और केवल बाजार व मॉल रोड घूमकर लौटने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए. नैनीताल से महज 4 किलोमीटर की छोटी-सी ड्राइव आपको ऐसे नज़ारे तक पहुंचा सकती है, जो आपने शायद ही कभी देखा हो सामने फैला विराट हिमालय, बर्फ से ढकी पहाड़ों की लंबी श्रृंखला और चारों ओर पसरी शांति.
हम बात कर रहे हैं नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन की, जो नैनीताल-पंगोट मार्ग पर स्थित है. यहां तक पहुंचना बेहद आसान है. टैक्सी, कार या स्कूटी से आप शहर से कुछ ही मिनटों में इस जगह तक पहुंच सकते हैं. रास्ता भले ही पहाड़ी हो, लेकिन सौंदर्य से भरपूर है- चीड़ के पेड़, ठंडी हवा और हर मोड़ पर खुलते नए नज़ारे आपके सफर को और भी रोमांचक बना देते हैं.
बर्फ से ढके पहाड़ों का पेंटिंग जैसा नज़ारा
जैसे ही आप हिमालय दर्शन पहुंचते हैं, सामने बर्फ से ढकी हिमालय की अद्भुत श्रृंखलाएं किसी खूबसूरत पेंटिंग जैसी नजर आती हैं. साफ मौसम में यहां से आप सम्पूर्ण हिमालय (कुमाऊं और गढ़वाल हिमालय) की 365 किमी में फैली बर्फीली रेंज का दीदार कर सकते हैं. साथ ही उत्तराखंड की सबसे ऊंची और भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी पर्वत, नंदा कोट, अन्नपूर्णा, शिवालिक रेंज, ग्रेटर हिमालय, हाथी पर्वत, माउंट त्रिशूल, गौरी पर्वत, नंदा खाट, नंदा देवी ईस्ट, पंचाचुली, कामेट, मैक टोली, नीलकंठ समेत नेपाल हिमालय के शानदार दृश्य भी दिखाई देते हैं.
यहां मिलती हैं कई एक्टिविटीज
स्थानीय दुकानदार पंकज वर्मा बताते हैं कि यहां लगी दूरबीन की मदद से हिमालय की इन चोटियों को काफी नजदीक से देखा जा सकता है. साथ ही यहां से मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, लड़ियाकांटा की पहाड़ियों और आसपास की सुंदर वादियों का नज़ारा भी लिया जा सकता है.
यहां से नंदा देवी, त्रिशूल और नंदा कोट जैसी ऊंची चोटियों का सीधा दर्शन होता है. सूरज की पहली किरण जब इन चोटियों पर पड़ती है, तो ये सुनहरे रंग में नहाकर एक अलौकिक दृश्य रचती हैं.
पहाड़ों के बीच ले सकते हैं चाय और मैगी का लुत्फ
यहां आने वाले पर्यटक हिमालय की चोटियों को निहारते हुए पास में लगी फूड स्टॉल्स पर पहाड़ों की मैगी और चाय का भी आनंद लेते हैं. इसके अलावा, यहां पर्यटक पारंपरिक पोशाक पहनकर फोटोशूट करवा सकते हैं और पहाड़ की टेढ़ी-मेढ़ी सड़कों पर घुड़सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
एक तरफ जहां यह खूबसूरत पर्यटक स्थल सैलानियों को आकर्षित कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ यहां से जुड़े स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.