Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

Nainital News: सिर्फ 4 किमी की ड्राइव, और सामने बर्फ से ढकी 365 KM लंबी हिमालयन रेंज! नैनीताल से नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Reported by:
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Places to Visit in Nainital: नैनीताल से 4 किमी दूर हिमालय दर्शन से बर्फीली हिमालय श्रृंखला का अद्भुत नज़ारा मिलता है. यहां से नंदा देवी, त्रिशूल आदि चोटियों का दीदार कर सकते हैं. पर्यटक चाय, मैगी और फोटोशूट का आनंद लेते हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

Places to Visit in Nainital: अगर आप उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल आ रहे हैं और केवल बाजार व मॉल रोड घूमकर लौटने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए. नैनीताल से महज 4 किलोमीटर की छोटी-सी ड्राइव आपको ऐसे नज़ारे तक पहुंचा सकती है, जो आपने शायद ही कभी देखा हो सामने फैला विराट हिमालय, बर्फ से ढकी पहाड़ों की लंबी श्रृंखला और चारों ओर पसरी शांति.

हम बात कर रहे हैं नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थल हिमालय दर्शन की, जो नैनीताल-पंगोट मार्ग पर स्थित है. यहां तक पहुंचना बेहद आसान है. टैक्सी, कार या स्कूटी से आप शहर से कुछ ही मिनटों में इस जगह तक पहुंच सकते हैं. रास्ता भले ही पहाड़ी हो, लेकिन सौंदर्य से भरपूर है- चीड़ के पेड़, ठंडी हवा और हर मोड़ पर खुलते नए नज़ारे आपके सफर को और भी रोमांचक बना देते हैं.

बर्फ से ढके पहाड़ों का पेंटिंग जैसा नज़ारा
जैसे ही आप हिमालय दर्शन पहुंचते हैं, सामने बर्फ से ढकी हिमालय की अद्भुत श्रृंखलाएं किसी खूबसूरत पेंटिंग जैसी नजर आती हैं. साफ मौसम में यहां से आप सम्पूर्ण हिमालय (कुमाऊं और गढ़वाल हिमालय) की 365 किमी में फैली बर्फीली रेंज का दीदार कर सकते हैं. साथ ही उत्तराखंड की सबसे ऊंची और भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी पर्वत, नंदा कोट, अन्नपूर्णा, शिवालिक रेंज, ग्रेटर हिमालय, हाथी पर्वत, माउंट त्रिशूल, गौरी पर्वत, नंदा खाट, नंदा देवी ईस्ट, पंचाचुली, कामेट, मैक टोली, नीलकंठ समेत नेपाल हिमालय के शानदार दृश्य भी दिखाई देते हैं.

यहां मिलती हैं कई एक्टिविटीज
स्थानीय दुकानदार पंकज वर्मा बताते हैं कि यहां लगी दूरबीन की मदद से हिमालय की इन चोटियों को काफी नजदीक से देखा जा सकता है. साथ ही यहां से मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, लड़ियाकांटा की पहाड़ियों और आसपास की सुंदर वादियों का नज़ारा भी लिया जा सकता है.
यहां से नंदा देवी, त्रिशूल और नंदा कोट जैसी ऊंची चोटियों का सीधा दर्शन होता है. सूरज की पहली किरण जब इन चोटियों पर पड़ती है, तो ये सुनहरे रंग में नहाकर एक अलौकिक दृश्य रचती हैं.

पहाड़ों के बीच ले सकते हैं चाय और मैगी का लुत्फ
यहां आने वाले पर्यटक हिमालय की चोटियों को निहारते हुए पास में लगी फूड स्टॉल्स पर पहाड़ों की मैगी और चाय का भी आनंद लेते हैं. इसके अलावा, यहां पर्यटक पारंपरिक पोशाक पहनकर फोटोशूट करवा सकते हैं और पहाड़ की टेढ़ी-मेढ़ी सड़कों पर घुड़सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
एक तरफ जहां यह खूबसूरत पर्यटक स्थल सैलानियों को आकर्षित कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ यहां से जुड़े स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.

homeuttarakhand
इतना खूबसूरत… मानो पेंटिंग हो! नैनीताल के पास छिपा है जन्नत जैसा स्पॉट
और पढ़ें

फोटो

5 साल में 3 एक्टर्स ने दो फिल्मों में किया एकसाथ काम, की ताबड़तोड़ कमाई

जहानाबाद टॉप 5 स्कूल: यहां मिल गया दाखिला तो सेट है करियर, देखें डिटेल

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

Tips: मिनटों में घर से भाग जाएंगे चूहे, दीवाली में करें धागे-आटे वाला जुगाड़

MP में दिखी बंदर जैसी मकड़ी, कांटेदार पैरों से करे शिकार, कहते 'घोस्ट स्पाइडर'

और देखें

ताज़ा समाचार

कुंभ राशि वालों के लिए आज शुभ मंगलवार, मिलेगा रुका धन, इन चीजों से रहें दूर

हिंदुस्तान शिपयार्ड आत्मनिर्भरता की बैकबोन, पूर्वी नौसेना कमांडर ने की समीक्षा

वृश्चिक राशि वालों को हमुनाजी की मिलेगी विशेष कृपा, मनवांछित फल के लिए करें ये

सर्दियों का स्वर्ग, सबसे सुंदर विंटर ट्रेक, ये जगह जादुई, पहुंचना भी आसान

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल