रूस-यूक्रेन युद्ध: दोनों देशों की कैदियों की अदला-बदली पूरी, लेकिन जारी मौत की बारिश
Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन ने 1000-1000 कैदियों की ऐतिहासिक अदला-बदली की इसमें 120-120 नागरिक शामिल थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसकी जानकारी दी. वहीं रूस ने कीव पर बड़ा हवाई हमला किया.
Russia Ukraine War News: युद्ध की भयावहता के बीच अगर कोई उम्मीद की किरण झलकती है तो वह मानवीय पहल होती है. रूस और यूक्रेन ने युद्ध के बीच रविवार को एक बड़ी और ऐतिहासिक कैदी अदला-बदली पूरी की. इसमें 1000-1000 कैदियों की वापसी जिसमें 120-120 नागरिक भी शामिल थे. यह अब तक की सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली है. जो ऐसे समय हुई है जब दोनों देशों के बीच लड़ाई थमी नहीं है बल्कि और भी तीव्र हो चुकी है.

यह कैदी अदला-बदली शुक्रवार से शुरू हुई थी और रविवार को अंतिम चरण में 303-303 कैदियों को छोड़ा गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “आज हमारी सशस्त्र सेना, नेशनल गार्ड, बॉर्डर गार्ड और विशेष परिवहन सेवा के योद्धा अपने घर लौट रहे हैं.” इस कदम को 16 मई को हुई वार्ता के बाद पहली वास्तविक शांति पहल माना जा रहा है, हालांकि संघर्षविराम पर अभी कोई सहमति नहीं बन सकी है.
रविवार को अंतिम चरण में 303-303 कैदियों को छोड़ा गया. (फोटो AP)
पढ़ें- 298 ड्रोन, 69 हमले … फिर रूस ने दहला दी यूक्रेन की राजधानी, रातभर गिरे बम-गोले, 12 की मौत
दूसरी ओर जारी है मौत की बारिश
मानवीय प्रयासों के इस छोटे-से उजाले के बीच युद्ध की काली छाया कम नहीं हुई है. शनिवार रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए. यूक्रेनी एयरफोर्स के अनुसार इन हमलों में ईरानी डिजाइन वाले ‘शाहिद’ ड्रोन भी शामिल थे.
कैदी अदला-बदली के बाद शांति समझौते का मसौदा तैयार
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि कैदी अदला-बदली के बाद अब मॉस्को यूक्रेन को एक दीर्घकालिक शांति प्रस्ताव पेश करने को तैयार है. यह पहल ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिका और पश्चिमी देश युद्ध को रोकने के लिए 30 दिनों के बिना शर्त संघर्षविराम की मांग कर चुके हैं.
लाखों सैनिक घायल या मारे गए, नागरिकों की संख्या अज्ञात
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप का यह सबसे भयावह युद्ध अब तक सैकड़ों हजारों सैनिकों की जान ले चुका है. हालांकि दोनों देशों ने आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं. यूक्रेन में दसियों हजार नागरिकों की मौत हो चुकी है खासतौर पर तब जब रूसी सेना ने शहरों को घेरे में लेकर बमबारी की थी.