Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

चीन पहुंचे पाकिस्तान के डिप्टी PM, मिला भिखारियों वाला स्वागत, आप भी देख लीजिए ये VIDEO

Last Updated:

Pakistan Deputy PM Ishaq Dar China Visit: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार चीन में भिखारियों जैसी हालत में पहुंचे, जहां उन्हें मामूली अधिकारी ने रिसीव किया और सामान्य बस में सफर करना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हुई.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें

Pakistan Deputy PM Ishaq Dar China Visit: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तान अपने जिगरी याद चीन की शरण में पहुंच गया है. आर्थिक मोर्चे पर भिखारियों जैसी औकात वाले इस मुल्क के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार खैरात मांगने चीन पहुंच गए हैं. लेकिन, चीन ने दुनिया को उनकी औकात दिखा दी है. डार 19 मई 2025 को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बीजिंग पहुंचे. लेकिन उनके स्वागत में न तो कोई भव्य प्रोटोकॉल था न ही कोई वरिष्ठ चीनी मंत्री मौजूद था. डार को बीजिंग एयरपोर्ट पर एक निचले स्तर के चीनी अधिकारी ने रिसीव किया. उन्हें सामान्य यात्रियों की तरह एयरपोर्ट बस से सफर करना पड़ा. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. कई लोगों ने इसे पाकिस्तान के लिए अपमान करार दिया.

चीन पहुंचे पाक डिप्टी PM, मिला भिखारियों वाला स्वागत, आप भी देख लीजिए ये VIDEO
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार.

पाकिस्तान और चीन खुद को करीबी दोस्त कहते हैं. दोनों देशों के बीच दशकों से गहरे रणनीतिक और आर्थिक संबंध हैं. लेकिन डार के स्वागत ने इन दावों पर सवाल उठा दिए. एक्स पर कई पोस्ट्स में कहा गया कि डार के लिए न तो रेड कार्पेट बिछाया गया न ही कोई विशेष व्यवस्था की गई. यह ठीक भी है क्योंकि भिखारियों की कोई इज्जत नहीं होती.

एक अन्य पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री को बीजिंग में एक मामूली अधिकारी ने रिसीव किया और उन्हें सामान्य बस में सफर करना पड़ा. गरिमा और आत्मसम्मान जैसे शब्द पाकिस्तान के शब्दकोश में नहीं हैं.

डार को आम यात्रियों की बस में होना पड़ा सवार

डार का यह दौरा भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनयान-उम-मरसूस शुरू किया. हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. डार बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य नेताओं से मुलाकात कर दक्षिण एशिया की स्थिति और पाक-चीन संबंधों पर चर्चा की.

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) दोनों देशों के बीच सहयोग का प्रमुख प्रतीक है. चीन ने पिछले पांच सालों में पाकिस्तान को 81% हथियार आपूर्ति की है, जिसमें J-10C लड़ाकू विमान और मिसाइलें शामिल हैं. लेकिन हाल के वर्षों में CPEC परियोजनाओं पर हमलों ने संबंधों में तनाव पैदा किया है. अक्टूबर 2024 में कराची में चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले के बाद चीन ने सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया था.

डार के इस दौरे में अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भी शामिल होंगे. पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय बैठक में क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग पर बात होगी. डार ने कहा कि वे भारत के “दुष्प्रचार” को बेनकाब करेंगे और क्षेत्रीय शांति के लिए काम करेंगे.

यह घटना तब और अहम हो जाती है, जब 2013 और 2015 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली कियांग को पाकिस्तान में हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत मिला था. डार के स्वागत ने सोशल मीडिया पर तंज और आलोचना को जन्म दिया, जो पाकिस्तान-चीन संबंधों में नए सवाल उठा रहा है.

About the Author

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्सिटी, भोपाल से स्नातक और गुरु जाम्बेश्वर, हिसार से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इस दौरान तमाम संस्थानों में न्यूज से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां निभाई.
homeworld
चीन पहुंचे पाक डिप्टी PM, मिला भिखारियों वाला स्वागत, आप भी देख लीजिए ये VIDEO
और पढ़ें

फोटो

कम समय में बनें रेलवे जॉब के दावेदार, एक्सपर्ट ने बताया ऐसे करें तैयारी

अब कम हो रही मासूमों की मौत! रीवा का संजय गांधी अस्पताल बना प्रदेश का हीरो

मीन राशि वालों के लिए खास है आज का दिन, कर लें ये उपाय... मिलेगी सफलता

पहाड़ी पर आज भी रहता है कालिया नाग! अंधा हो गया था सपेरा, रोचक कहानी

और देखें

ताज़ा समाचार

भारत के खिलाफ नया आतंकी अड्डा बन रहा बांग्लादेश? हाफिज के राइट हैंड का दावा

Trump की प्रेस सेक्रेटरी पर लट्टू हुए इस देश के प्रधानमंत्री, दे डाला बड़ा ऑफर

'अनारकली' बनाए जाएंगे हमास के 200 लड़ाके? नेतन्याहू का खौफनाक प्लान

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के मुंह पर मारा TTP कांड, चूल्हे में गई शांतिवार्ता

जानलेवा झील! छूते ही जानवर बन जाते हैं पत्थर, क्यों लाल है लेक नैटरॉन?

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल