Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

पाकिस्तानः पिछले बयानों के चलते घिरे गृहमंत्री सनाउल्लाह, इमरान खान की पार्टी ने की ये मांग

Written by:
Last Updated:

Imran Khan Attack: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. इसके बाद पाकिस्तान में सियासी तूफान खड़ा हो गया. अब इस हमले में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के पूर्व नेता फैसल वावदा का नाम आ रहा है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. इसके बाद पाकिस्तान में सियासी तूफान खड़ा हो गया. अब इस हमले में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के पूर्व नेता फैसल वावदा का नाम आ रहा है. PTI सिंध के अध्यक्ष अली जैदी ने गुरुवार को कहा कि इमरान खान पर हुए हमले में इन दोनों नेताओं से पूछताछ की जानी चाहिए.

पिछले बयानों के चलते घिरे गृहमंत्री, इमरान की पार्टी ने की ये मांग
'राणा सनाउल्लाह ने मार्च को एक खूनी मार्च कहा था और ऐसा हो गया.' फाइल फोटो

एआरवाई न्यूज के मुताबिक अली जैदी ने टीएचक्यू अस्पताल वजीराबाद का दौरा करते हुए पीटीआई लॉन्ग मार्च पर बंदूक हमले में घायल हुए एडमिन मैनेजर राशिद और डीजी हमजा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद यह बयान दिया है. जैदी ने कहा कि ‘राणा सनाउल्लाह ने मार्च को एक खूनी मार्च कहा था और ऐसा हो गया. सनाउल्लाह और बकवास करने वाले उनके कुछ दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जानी चाहिए. पीटीआई के लॉन्ग मार्च में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हमारे कार्यकर्ता सौलत मिर्जा, उजैर बलूच और गुल्लू बट की तरह नहीं हैं.’

PTI सिंध के अध्यक्ष ने आगे कहा कि ‘इमरान खान, फैसल जावेद और अहमद चट्ठा को हमले में गोलियां लगीं. जिन हस्तियों ने पीटीआई नेताओं को धमकी दी, वे पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के लोग हैं. राणा सनाउल्लाह से पूछताछ की जानी चाहिए कि यह एक खूनी मार्च है. ऐसा उन्होंने किस आधार पर कहा था. कराची से हमारी पार्टी के अध्यक्ष को प्रताड़ित किया गया, लेकिन एक भी रास्ता नहीं रोका गया और न ही चुनाव स्थगित किया गया. हम कानूनी सीमा के भीतर रहने वाले लोग हैं.’

पढ़ें: VIDEO: ‘मैं इमरान को मारने ही आया था, क्योंकि वो लोगों को…’, हमलावर का कबूलनामा

उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि गोलीबारी की घटना में एक से अधिक व्यक्ति शामिल थे. उन्होंने कहा कि ‘हम सनाउल्लाह को इस्लामाबाद नहीं छोड़ने देंगे. मैं जल्द ही इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी और असद उमर के साथ विचार-विमर्श करूंगा.’ गौरतलब है कि इमरान खान पर यह हमला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वजीराबाद में आजादी मार्च के तहत रैली के दौरान हुआ. हमले के दौरान घायल हुए पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने पुष्टि की कि हमले में पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कई घायल हैं.

homeworld
पिछले बयानों के चलते घिरे गृहमंत्री, इमरान की पार्टी ने की ये मांग
और पढ़ें

फोटो

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

किसान करें मूली की इन किस्मों की खेती, बंपर होगी पैदावार, लाखों में कमाएंगे

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम

नेचुरल ग्लो पाने का आसान तरीका, करवाचौथ पर हर फोटो में दिखें परफेक्ट, जानें

वो 5 फिल्में, पांचों में दिखे एक जैसे सीन, छा गईं बॉक्स ऑफिस पर

और देखें

ताज़ा समाचार

अमेरिकी मित्र देश फिलिस्तीन को क्यों मान्यता दे रहे हैं,देश बनने में कहां बाधा

तो कुछ नहीं बचेगा... खैबर के गांव पर पाक सेना के हमले से बिछ गई लाशें

कभी था आतंकी, अब ट्रंप का मेहमान, कौन है वो शख्‍स जो 58 साल बाद पहुंचा US

1 साल और बच सकती है दुनिया... पुतिन का ट्रंप को ऑफर, जानें क्या है ये संधि?

1967 में 'ग्रेटर इजरायल’ का जो सपना देखा था, उसे साकार करने में जुटे नेतन्याहू

और पढ़ें