पाकिस्तानः पिछले बयानों के चलते घिरे गृहमंत्री सनाउल्लाह, इमरान खान की पार्टी ने की ये मांग
Imran Khan Attack: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. इसके बाद पाकिस्तान में सियासी तूफान खड़ा हो गया. अब इस हमले में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के पूर्व नेता फैसल वावदा का नाम आ रहा है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. इसके बाद पाकिस्तान में सियासी तूफान खड़ा हो गया. अब इस हमले में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के पूर्व नेता फैसल वावदा का नाम आ रहा है. PTI सिंध के अध्यक्ष अली जैदी ने गुरुवार को कहा कि इमरान खान पर हुए हमले में इन दोनों नेताओं से पूछताछ की जानी चाहिए.

एआरवाई न्यूज के मुताबिक अली जैदी ने टीएचक्यू अस्पताल वजीराबाद का दौरा करते हुए पीटीआई लॉन्ग मार्च पर बंदूक हमले में घायल हुए एडमिन मैनेजर राशिद और डीजी हमजा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद यह बयान दिया है. जैदी ने कहा कि ‘राणा सनाउल्लाह ने मार्च को एक खूनी मार्च कहा था और ऐसा हो गया. सनाउल्लाह और बकवास करने वाले उनके कुछ दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जानी चाहिए. पीटीआई के लॉन्ग मार्च में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हमारे कार्यकर्ता सौलत मिर्जा, उजैर बलूच और गुल्लू बट की तरह नहीं हैं.’
PTI सिंध के अध्यक्ष ने आगे कहा कि ‘इमरान खान, फैसल जावेद और अहमद चट्ठा को हमले में गोलियां लगीं. जिन हस्तियों ने पीटीआई नेताओं को धमकी दी, वे पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के लोग हैं. राणा सनाउल्लाह से पूछताछ की जानी चाहिए कि यह एक खूनी मार्च है. ऐसा उन्होंने किस आधार पर कहा था. कराची से हमारी पार्टी के अध्यक्ष को प्रताड़ित किया गया, लेकिन एक भी रास्ता नहीं रोका गया और न ही चुनाव स्थगित किया गया. हम कानूनी सीमा के भीतर रहने वाले लोग हैं.’
पढ़ें: VIDEO: ‘मैं इमरान को मारने ही आया था, क्योंकि वो लोगों को…’, हमलावर का कबूलनामा
उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि गोलीबारी की घटना में एक से अधिक व्यक्ति शामिल थे. उन्होंने कहा कि ‘हम सनाउल्लाह को इस्लामाबाद नहीं छोड़ने देंगे. मैं जल्द ही इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी और असद उमर के साथ विचार-विमर्श करूंगा.’ गौरतलब है कि इमरान खान पर यह हमला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वजीराबाद में आजादी मार्च के तहत रैली के दौरान हुआ. हमले के दौरान घायल हुए पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने पुष्टि की कि हमले में पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कई घायल हैं.