पाकिस्तान आर्मी में हुआ बड़ा बदलाव, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद बने ISI के नए प्रमुख
फैजी हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में तेजी से बदलते हालात को देखते हुए सेना ने उच्च पदों पर कई बदलाव करने का फैसला किया है. लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का नया प्रमुख बनाया गया है. पाकिस्तान थल सेना ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हमने शीर्ष जनरलों की तैनाती में कई बदलाव किए हैं.

फैजी हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की जगह इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
इस बदलाव के तहत लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को गुजरांवाला के कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है. मुनीर को इसी साल अक्टूबर में आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था. जियो न्यूज के मुताबिक हमीद आईएसआई में ‘काउंटर इंटेलीजेंस विंग’ के प्रमुख भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :- ऐसे ही आतंकियों को पनाह देता रहा तो PAK को मदद देने से दुनिया का हर देश कर देगा इनकार
जानकारी के अनुसार भारत की ओर से कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान आईएसआई अब नई साजिश रचने की कोशिश में जुट गया है. खबर है कि पाकिस्तान एक बार फिर आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में घुसपैठ की कोशिशें तेज करना चाहता है. पाकिस्तान आर्मी ने इसके लिए लश्कर से साथ प्लानिंग भी शुरू कर दी है. आईएसआई की मदद से बने इस ग्रुप को कश्मीर के साथ जम्मू में सेना और सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें :- मूसा की मौत का बदला लेने की तैयारी में आतंकी, हाई अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर
जियो न्यूज के मुताबिक लश्कर के नए ग्रुप की जिम्मेदारी इरशाह अहमद मालिक को दी गई है. इरशाह के बारे में खबर है कि वह पहले भी लश्कर का आतंकी रह चुका है. आर्मी सेना चाहती है कि इरशाह एक बार फिर कश्मीर में उसी तरह से अपनी पैठ बनाए जैसे पुलवामा हमले के पहले बना रखा था. गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारती सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी गई है और वह लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स