Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

जहां जुटे आतंकी, वहीं से पाक PM शहबाज ने फोड़ा UN वाला 'बम', शराफत का नकाब ओढ़े शरीफ का दोगलापन तो देखिए

Written by:
Last Updated:

Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके में कश्मीर मुद्दे पर भारत से बातचीत की पैरवी की, जबकि जैश और लश्कर के आतंकी वहीं जुलूस निकाल रहे थे.

ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली: पाकिस्तान के डबल स्टैंडर्ड से दुनिया वाकिफ है. एक तरफ आतंकियों को पालता-पोसता है. दूसरी तरफ मुखौटा ओढ़ता है कि हम तो जी खुद आतंकग्रस्त हैं. भारत से दुश्मनी निभाने के लिए पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है. उसे पैसे देता है. जगह देता है. एक तरह से सबकुछ करता है. जब इंटरनेशनल मंचों पर भारत उसकी पोल खोलता है तो नाम का कुछ एक्शन ले लेता है. अब एक बार फिर से पाकिस्तान की पोल खुली है. पीओके में बुधवार को आंतकियों का जमावड़ा था. जैश और लश्कर के आतंकियों ने जुलूस तक निकाला. उसी वक्त पीओके की जमीन से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से बातचीत की पैरवी भी कर रहे थे. पाक के कब्जे वाले कश्मीर से शहबाज शरीफ ने एक बार फिर यूएन वाला बम फोड़ा है.

जहां जुटे आतंकी, वहीं से शहबाज ने फोड़ा UN वाला 'बम', शरीफ का दोगलापन तो देखिए
आतंकियों को जुटाकर शहबाज शांति की बात कर रहे हैं.

जी हां, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनका देश कश्मीर समेत सभी मुद्दों को भारत के साथ बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना डबल स्टैंडर्ड भी दिखा दिया. शहबाज शरीफ ने कश्मीरी लोगों बरगलाने की कोशिश की और उनके प्रति अपना अटूट समर्थन दोहराया. शहबाज शरीफ ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ ​​के मौके पर मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे. यह दिवस कश्मीरियों के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा हर साल मनाया जाता है. इसी मौके पर जैश, लश्कर और हमास के आतंकी भी पीओके में जुटे थे.

शरीफ का यूएन वाला बम
पीओके की विधानसभा में शहबाज शरीफ ने कहा, ‘हम कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए चाहते हैं.’ हालांकि, वह इस दौरान जहर उगलने से बाज नहीं आए. उन्होंने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 का जिक्र किया. यूएन का जिक्र कर उन्होंने भारत को नसीहत देने की हिमाकत की. शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत को पांच अगस्त 2019 की सोच से बाहर आना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए तथा वार्ता शुरू करनी चाहिए.बता दें कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

पाक ने अब क्या बोल दिया
पाकिस्तान बार-बार भारत से बातचीत प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है, जैसा कि 1999 के लाहौर घोषणापत्र में पहले ही लिखा गया है और जिस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान सहमति बनी थी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत ने बार-बार कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध चाहता है.भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा देश का अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे. भारत की ओर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई थी.

शरीफ का डबल स्टैंडर्ड
एक ओर शहबाज शरीफ भारत से रिश्ते ठीक करने की बात कर रहे थे. बातचीत की वकालत कर रहे थे. दूसरी तरफ वो भारत पर झूठा आरोप भी मढ़ रहे थे. शहबाज शरीफ ने भारत पर हथियार जमा करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हथियार जमा करने से शांति नहीं आएगी और इस क्षेत्र के लोगों की किस्मत नहीं बदलेगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत से समझदारी से काम करने का आग्रह किया और कहा कि प्रगति का रास्ता शांति है. यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है शांति की बात करने वाला पाकिस्तान अक्सर शांति की छांव में रहकर दहशतगर्दी ही फैलाना चाहता है.

About the Author

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle homepage (Central Desk) at hindi.news18.com . As per his interest he majorly focuses Politics, National, International and Current affairs news. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi. Shankar originally belongs to Muzaffarpur district of Bihar.
homeworld
जहां जुटे आतंकी, वहीं से शहबाज ने फोड़ा UN वाला 'बम', शरीफ का दोगलापन तो देखिए
और पढ़ें

फोटो

क्या आपने खाई है राजस्थानी तरीके से बनी रतालू सब्जी, बेहद आसान है रेसिपी

सावधान! बुध ग्रह हुए वक्री, इन 4 राशि वालों पर टूटेगा दुखों का पहाड़!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग XI में हो सकते हैं 2 विकेटकीपर, गंभीर हुए मजबूर

बॉक्स ऑफिस पर पहली मूवी निकली सुपरफ्लॉप, सिर्फ 3 फिल्मों में सिमट गया करियर

बाल झड़ने से परेशान हैं? अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, चंद दिनों में दिखने लगेगा असर

और देखें

ताज़ा समाचार

भारत के खिलाफ नया आतंकी अड्डा बन रहा बांग्लादेश? हाफिज के राइट हैंड का दावा

ट्रंप की प्रेस सेक्रेट्री को दिल दे बैठे हंग्री के PM, दिया नौकरी का ऑफर

'अनारकली' बनाए जाएंगे हमास के 200 लड़ाके? नेतन्याहू का खौफनाक प्लान

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के मुंह पर मारा TTP कांड, चूल्हे में गई शांतिवार्ता

जानलेवा झील! छूते ही जानवर बन जाते हैं पत्थर, क्यों लाल है लेक नैटरॉन?

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल