3 बीवियां, 13 बच्चे...समुद्र में 'तैरते महल' के मालिक, कितने अमीर हैं कतर के शेख?
कतर के शेख तमीम इब्न हमाद अल थानी कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं, उनके पास कितना पैसा है, निजी जिंदगी कैसी है? आइये आपको सब बताते हैं...
Qatar News: कतर की एक अदालत ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाई है. नेवी के इन पूर्व कर्मचारियों पर जासूसी का आरोप है और पिछले साल इन्हें गिरफ्तार किया गया था. भारत सरकार अपने नागरिकों की रिहाई के लिए तमाम विकल्प तलाश रही है. उधर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि परिजनों की तरफ से कतर के शेख तमीम इब्न हमाद अल थानी (Sheikh Tamim ibn Hamad Al Thani) के सामने दया याचिका भी दायर की गई है.

कौन हैं कतर के शेख?
शेख तमीम इब्न हमाद अल थानी, कतर के शासक और अमीर (Emir) और अरब के रईस व्यक्तियों में शुमार हैं. 3 जून 1980 को पैदा हुए तमीम, कतर के पूर्व शेख हम्माद बिन खलीफा अल थानी के चौथे बेटे हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई लंदन के मशहूर हैरो स्कूल में हुई है. इसके बाद उन्होंने रॉयल मिलट्री एकेडमी ज्वाइन कर ली थी.
पढ़ाई पूरी होने के बाद शेख तमीम कतर की सेना में शामिल हुए और सेकेंड लेफ्टिनेंट बने गए. साल 2003 में उनके बड़े भाई शेख जसीम ने गद्दी से अपना दावा छोड़ दिया. इसके बाद उनके अमीर (कतर का शासक) बनने का रास्ता साफ हो गया था. साल 2013 में तमीम के पिता हम्माद बिन खलीफा ने अचानक अपनी गद्दी छोड़ने का ऐलान कर दिया और तमीम को कतर का अमीर घोषित कर दिया.
‘द इकोनॉमिस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शेख हम्माद के परिवार के ज्यादातर लोग कतर की सेना से लेकर सरकार और तमाम महत्वपूर्ण पदों पर हैं. एक तरीके से हर जगह उन्हीं की चलती है.
3 शादियों से 13 बच्चे हैं
कतर के अमीर शेख तमीम ने कुल 3 शादियां की हैं और उनके 13 बच्चे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख तमीम अकेले 1.6 बिलियन पाउंड के मालिक हैं. वहीं, शाही परिवार की कुल संपत्ति 335 बिलियन डॉलर के आसपास है. शेख तमीम दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं.
Qatar: कतर के आगे कहीं नहीं ठहरते ठहरते सऊदी-UAE, जानिये कैसे बना इतना ताकतवर
दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं
रॉयल पैलेस को दुनिया के सबसे महंगे घर में से एक माना जाता है और इसकी कीमत करीब एक बिलियन डॉलर आंकी गई है. पैलेस के कुछ हिस्से में सोने की कारीगरी की गई है. 100 से ज्यादा कमरे हैं और 500 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शेख तमीम ने साल 2019 में ओमान में अपने लिए एक और महल तैयार करवाया, जिसका नाम ‘व्हाइट पैलेस’ (White Palace) है.
White Palace ठीक दोहा के रॉयल पैलेस जैसा ही है और यहां भी ऐशो-आराम की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. रॉयल और व्हाइट पैलेस के अलावा शेख तमीम की लंदन से लेकर अमेरिका और दुनिया के तमाम मुल्कों में प्रॉपर्टी है.
समंदर में ‘तैरते महल’ के मालिक
शेख तमीम महीने के कुछ दिन अपनी यॉट पर बिताते हैं, जिसका नाम काटारा (Katara) है और इसे दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी यॉट कहा जाता है. करीब 400 मिलियन डॉलर की कीमत का यह यॉट एक तरीके से समंदर में तैरते महल जैसा है. 124 मीटर लंबे इस यॉट में एक हेलीपैड और कई डेक हैं. एक साथ 35 मेहमानों और 90 क्रू मेंबर्स के ठहरने की व्यवस्था है.
प्राइवेट एयरलाइन के भी मालिक
कतर के शेख के पास अपनी प्राइवेट एयरलाइन भी है. साल 1977 में ‘कतर अमीरी एयरलाइन’ की नींव रखी गई थी, जो सिर्फ रॉयल फैमिली और सरकार के टॉप अफसरों को सेवा देती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस एयरलाइन के पास काम से कम 14 जहाज हैं, जिनमें तीन बोइंग 747 भी शामिल हैं. प्रत्येक जहाज की कीमत 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.
फुटबॉल क्लब के मालिक
शेख तमीम को लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां हैं. बुगाटी से लेकर फरारी, लैंबॉर्गिनी, रोल्स-रॉयस जैसी गाड़ियों में दिखाई देते हैं. तमीम की खेल में खासी दिलचस्पी है. उन्हीं की पहल पर कतर को फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी. शेख तमीम, सेंट जर्मन फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं. हाल ही में रॉयल फैमिली ने एससी बारगा (SC Braga) में करीब 22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह पुर्तगाल के सबसे प्रमुख फुटबॉल क्लब में से एक है.