Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

598 सोने के सिक्‍के, कंगन, सिगार केस… जंगल में छुपा था विश्‍व युद्ध का खजाना, किसका लगा जेकपॉट

Written by:
Last Updated:

World News in Hindi: चेक रिपब्लिक के क्रकोनोशे पर्वतों में दो हाइकर्स को खजाना मिला जिसमें 598 सोने के सिक्के, 10 कंगन, 17 सिगार केस आदि थे. उन्होंने इसे सरकार को सौंप दिया. यह खजाना दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान का बताया जा रहा है. इतिहासकार इसकी जांच में जुटे हुए हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्‍ली. आप जंगल या पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहे हो और तभी नजर किसी बड़े बक्‍से पर पड़े और अंदर खजाना भरा मिले, ऐसा कभी आपके साथ हुआ है? यूरोप के देश चेक रिब्लिक में ऐसा ही एक वाक्‍या सामने आया, जहां दो हाइकर्स यानी पैदल यात्रियों को देश के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित क्रकोनोशे पर्वतों के जंगलों में खजाना मिला. खजाना मिलने के बाद भी ये लोग मालामाल नहीं हुए. इन्‍होंने ईमानदारी दिखाते हुए खजाने को सरकार को सौंप दिया है. यह खजाना दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान का बताया जा रहा है.

598 सोने के सिक्के जंगल में छुपा था विश्व युद्ध का खजाना, किसका लगा जेकपॉट
खजाने की जांच की जा रही है. Picture Social Media

598 सोने के सिक्के, 10 सोने की कंगन, 17 सिगार केस…

इतिहासकार इस खजाने से जुड़ा रहस्‍य सुलझाने में लगे हुए हैं. दोनों हाइकर्स की नजर जंगल में शॉर्टकट लेते हुए एक पत्थर की दीवार से निकली हुई एक एल्युमिनियम की पेटी पर पड़ी. जब उन्होंने इसे खोला तो उसमें से 598 सोने के सिक्के, 10 सोने की कंगन, 17 सिगार केस, एक पाउडर कॉम्पैक्ट और एक कंघी मिली. इन हाइकर्स ने तुरंत ही यह खजाना पास के हरादेक क्रालोवे शहर में स्थित ईस्टर्न बोहेमिया म्यूजियम को सौंप दिया. संग्रहालय के पुरातत्व विभाग प्रमुख मिरोस्लाव नोवाक के मुताबिक, खोजकर्ता बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे म्यूजियम के सिक्का विशेषज्ञ के पास पहुंचे. इसके बाद म्यूजियम की टीम ने उस स्थान का गहन अन्वेषण शुरू किया.

सोने के सिक्‍कों का वजन 3.7 किलोग्राम

इस खजाने की उम्र सौ साल से ज्यादा नहीं हो सकती क्योंकि उसमें शामिल एक सिक्के की तारीख 1921 है. विशेषज्ञों के अनुसार यह संभवतः द्वितीय विश्व युद्ध से पहले की उथल-पुथल भरी अवधि से जुड़ा हो सकता है, जब चेक और यहूदी समुदाय सीमा क्षेत्रों से पलायन कर रहे थे. या 1945 के समय का हो सकता है जब जर्मन समुदाय उस क्षेत्र को छोड़ रहा था. इस खजाने की धातु मूल्यांकन के अनुसार, सिर्फ सोने के सिक्कों की धातु कीमत ही करीब 3.7 किलोग्राम यानी 8.16 पाउंड है, जिसकी कीमत लगभग 8 मिलियन चेक कोरुना (करीब $360,000) आंकी गई है.

1920 या 1930 के दशक के सिक्‍के

खास बात यह है कि इन सिक्कों में कोई भी स्थानीय (चेक या जर्मन) सिक्का नहीं है. आधे सिक्के बाल्कन क्षेत्र के हैं और बाकी फ्रांस के. कुछ सिक्कों पर पूर्व यूगोस्लाविया के काउंटरमार्क हैं, जो केवल 1920 या 1930 के दशक में ही लगाए जाते थे. यह दर्शाता है कि यह खजाना सीधे बोहेमिया नहीं पहुंचा, बल्कि संभवतः प्रथम विश्व युद्ध के बाद बाल्कन प्रायद्वीप में रहा.

लोगों में सिक्‍कों का रहस्‍य जानने की उत्‍सुकता

इस खोज ने स्थानीय लोगों में भी हलचल मचा दी है. कई लोग अपने-अपने अनुमान और पारिवारिक कथाएं म्यूजियम को बता रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह संपत्ति उस क्षेत्र के धनी स्वेर्ट्स-श्पोर्क परिवार की हो सकती है. वहीं एक अन्य सिद्धांत यह है कि यह खजाना चेकोस्लोवाक सैनिकों द्वारा युद्ध के दौरान लूटी गई संपत्ति हो सकती है. फिलहाल दो सिगार केस अभी भी बंद हैं और उन्हें नहीं खोला गया है. खजाने की पूरी ऐतिहासिक जांच जारी है, और विशेषज्ञ इसकी धातु संरचना और इतिहास को बेहतर समझने के लिए और अनुसंधान कर रहे हैं.

About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और लीगल बीट पर बारीकी से अपनी पकड़ बनाई. साल 2018 में जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम के माध्‍यम से डिजिटल जर्नलिज्‍म में नई पारी की शुरुआत की. यहां करीब साढ़े चार साल तक क्रिकेट न्‍यूज पर काम किया. दिसंबर 2022 से न्‍यूज18 इंडिया में क्रिकेट के साथ-साथ देश-विदेश की खबरों पर प्रमुखता से काम कर रहा हूं. इसके अलावा क्राइम न्‍यूज और ट्रेंडिंग न्‍यूज पर भी मेरा विशेष फोकस है. आप मुझे ईमेल आईडी gupta.sandeep@nw18.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.
homeworld
598 सोने के सिक्‍के… जंगल में छुपा था विश्‍व युद्ध का खजाना, किसका लगा जेकपॉट
और पढ़ें

फोटो

अक्टूबर में इस तरीके से करें सरसों की बुवाई, ये सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

कपड़े बनाकर आत्मनिर्भर बनने वाली महिला की कहानी, अपने दम पर खड़ी कर दी कंपनी

दिव्‍यांगों को मिलेगा समुचित सहारा, 18 मंडलों पर खुलेंगे पुनर्वास केंद्र

दीपावली के दिन बन रहा दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से खुलेगा भाग्य

और देखें

ताज़ा समाचार

चीन में चर्चों पर बड़ी कार्रवाई, 30 पादरी ग‍िरफ्तार, तमतमाया अमेर‍िका

पाक-अफ़गान के बीच टकराव का मुत्ताकी के भारत दौरे से है संबंध?

2 साल बाद बेटे से मिल यूं भावुक हो गए पिता, इजरायल से आया वक्त रोक देने वाला वीडियो

Pakistan News: आस‍िम मुनीर के 'दुश्मनों' से अफगान‍िस्‍तान ने जताई हमदर्दी

ट्रंप दे रहे थे स्पीच, तभी 2 इजरायली सांसदों ने किया कुछ ऐसा, मच गया हंगामा

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल