Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

तानाशाह किम जोंग का गुस्सा फूटा, जग हंसाई के बाद 4 गिरफ्तार, उत्तर कोरिया में अब कोई नहीं बचेगा!

Edited by:
Last Updated:

North korea News: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का नया युद्धपोत लॉन्च होते ही पलट गया, जिससे किम ने इसे 'आपराधिक साजिश' करार दिया. चार बड़े अधिकारी गिरफ्तार हुए और किम ने सख्त सजा की चेतावनी दी है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

ढाका: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पिछले गुरुवार को चोंगजिन बंदरगाह में उनका चमचमाता 5,000 टन का नया युद्धपोत लॉन्च होते ही धड़ाम से पलट गया. यह हादसा इतना शर्मनाक था कि पूरी दुनिया में उत्तर कोरिया की खिल्ली उड़ रही है. किम, जो अपनी इज्जत को दिल से लगाते हैं, ने इसे ‘आपराधिक साजिश’ करार दिया और चेतावनी दी, ‘ऐसी गलती करने वालों को माफी नहीं मिलेगी!’ चार बड़े अधिकारी गिरफ्तार हो गए हैं. गुरुवार को, उत्तर कोरिया अपनी ताकत दिखाने के लिए नया युद्धपोत लॉन्च करने जा रहा था, लेकिन जैसे ही जहाज पानी में उतरा, वह पलट गया और आधा डूब गया.

किम जोंग का गुस्सा फूटा, जग हंसाई के बाद 4 गिरफ्तार, अब कोई नहीं बचेगा
किम जोंग उन ने चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया. Reuters

सैटेलाइट तस्वीरों में जहाज एक तरफ लेटा दिखा, अपनी बेइज्जती छिपाने के लिए तिरपाल डाल दी गई. सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन ने बताया कि यह सब ‘बेवकूफाना लापरवाही’ और ‘अनुभवहीन कमांड’ की वजह से हुआ. किम ने इसे देश के सम्मान पर सीधा हमला बताया और संभव है कि वह गुस्से में आगबबूला होकर चिल्लाए होंगे, ‘यह जहाज नहीं, हमारी इज्जत डूबी है!’

चार बड़े अधिकारी फंसे

किम के गुस्से का शिकार सबसे पहले चार बड़े अधिकारी बने. री ह्यॉन्ग सॉन (म्यूनिशन्स इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का बड़ा अफसर), कांग जोंग चोल (चोंगजिन शिपयार्ड का चीफ इंजीनियर), हान क्यॉन्ग हाक (हल निर्माण का बॉस) और किम योंग हाक (प्रशासनिक अफसर) को हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों की मानें तो किम ने इनकी गिरफ्तारी के साथ पूरे शिपयार्ड को कांपने पर मजबूर कर दिया. कहा जा रहा है कि किम ने आदेश दिया है, ‘हर गलती का हिसाब होगा, कोई नहीं बचेगा!’

दुनिया में किम की बेइज्जती

यह कोई छोटा-मोटा हादसा नहीं था. उत्तर कोरिया, जो अपनी सैन्य ताकत के दम पर दुनिया को आंख दिखाता है, इस बार खुद मजाक बन गया. ब्रिटेन की ओपन सोर्स सेंटर ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं, जिनमें जहाज की हालत देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. तस्वीरों में जहाज आधा डूबा, तिरपाल से ढका दिख रहा है, जैसे कोई शर्मिंदगी छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा हो. यह दूसरा मौका था, जब पिछले एक साल में उत्तर कोरिया का नया युद्धपोत लॉन्च हुआ और फेल हो गया.

किम का अगला कदम क्या?

किम जोंग उन ने जहाज को तुरंत ठीक करने और पूरे मामले की ‘जड़ तक जांच’ करने का आदेश दिया है. सरकारी टेलीविजन KCNA ने कहा कि किम ने इसे ‘अवैज्ञानिक और गैर-जिम्मेदाराना’ रवैया बताया और साफ कर दिया कि ऐसी गलतियां उनके राज में बर्दाश्त नहीं होंगी. किम की नजर अब उन सभी पर है, जो इस हादसे से जुड़े हैं. चर्चा है कि किम इस ‘अपमान’ का बदला लेने के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं. संभव है कि वह सख्त सजा इन अधिकारियों को देंगे.

About the Author

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरनेशनल डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विदेश,विज्ञान और जियोपॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों में उनकी दिलचस्पी है.
homeworld
किम जोंग का गुस्सा फूटा, जग हंसाई के बाद 4 गिरफ्तार, अब कोई नहीं बचेगा!
और पढ़ें

फोटो

कब्र खोदकर लाश खा जाता है यह मुर्दाखोर? जानें कबर बिज्जू की सच्चाई

नर्मदा परिक्रमा की राह होगी आसान, बनेंगे ईको-फ्रेंडली रेस्ट हाउस और टॉयलेट

सरसों की खेती किसानों को बना देगी करोड़पती ! यहां जानें कैसे और कब करें बुवाई

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये मेहमान,टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन

घर में जहरीले सांप घुसने का डर खत्म! बस रख लें ये 5 चीजें, कोसों दूर रहेंगे

और देखें

ताज़ा समाचार

फ्रांस में 'आपातकाल', पेर‍िस की सड़कों पर उतरे 8 लाख लोग, जमकर बवाल

VIDEO: यमन से आया ड्रोन इजरायल के इलात होटल में धमाके के साथ गिरा, एक मिसाइल इंटरसेप्ट की गई

ज‍िस चाबहार को सजा रहा भारत, वहां अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, खत्म कर दी छूट

बड़े घोटाले, भारत से दूरी और चीन प्रेम...नेपाल के Gen-Z आंदोलन की Inside Story

लेबनान पर इजराइल का भीषण हमला: हिज्बुल्लाह के ठिकाने, घर और ड्रोन टारगेट बने; देखें VIDEOS

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल