ये फूल है गर्मियों का असली हीरो, कम पानी में होता है तैयार, डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद
Last Updated:
Beneficial Flower: सदाबहार का फूल गर्मी में कम सिंचाई में अधिक फूल देता है और डायबिटीज के लिए फायदेमंद है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के इमरान और उद्यान विशेषज्ञ दिनेश सिंह ने इसकी खासियत बताई.
विज्ञापन
1/5


गर्मी का मौसम चल रहा है और तेज धूप के कारण इंसान तो क्या, पेड़-पौधे भी बेतहाशा प्रभावित हो रहे हैं साथ ही पानी की खपत भी बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप पेड़-पौधों और फूलों के शौकीन हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे पौधे के बारे में, जिसमें कम सिंचाई में अधिक फूल पाए जा सकते हैं.
2/5


इसके साथ ही इस फूल की सबसे खास बात यह है कि यह फूल कम सिंचाई में तो तैयार होता ही है, साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि डायबिटीज के लिए यह फूल काफी लाभदायक है. आइए जानते हैं क्या है इस फूल की खासियत.
विज्ञापन
3/5
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में फूल विक्रेता इमरान ने बातचीत के दौरान बताया कि सदाबहार का फूल एक ऐसा फूल है, जिसके पौधे गर्मी में अच्छे फूलों की पैदावार के लिए जाने जाते हैं और इसकी सबसे खास बात यह है कि इस फूल के लिए सिंचाई भी नाम मात्र करनी पड़ती है. कम पानी में ही ये ग्रो कर जाता है.
4/5
उद्यान विशेषज्ञ दिनेश सिंह ने बताया कि सदाबहार फूल का पौधा एक ऐसा पौधा होता है, जिसको साल भर किसी भी मौसम में तैयार किया जा सकता है, क्योंकि इसके पौधे की टहनी को काटकर मिट्टी की दूसरी जगहों पर लगाया जा सकता है, जिससे नया पौधा तैयार हो जाता है. ऐसे में यह फूल गर्मी के मौसम के लिए बेहद फायदेमंद है.
5/5
सदाबहार फूल गर्मी के मौसम में कम सिंचाई के साथ-साथ अधिक पैदावार के गुण के साथ-साथ, सेहत में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह मधुमेह (डायबिटीज़) की बीमारी में भी काफी फायदेमंद होता है. इसका सेवन कई प्रकार से किया जा सकता है.
दिल्ली की ये हैं सबसे सुरक्षित जगहें, परिंदा भी नहीं मार पाता पर, देखें Photos
हर 6 महीने में दूसरी तरफ घूमता माता का सिर...पैरेलिसिस-पोलियो का होता इलाज!
सुपर फूड से कम नहीं यह बीज, ब्लड शुगर को कंट्रोल कर हडि्डयों को बनाता है मजबूत
नवरात्रि में एनर्जी बूस्ट का जादू है ये फूड,1 चम्मच से आती है चीते जैसी फुर्ती
First Published :
May 26, 2025, 15:21 IST