जॉन सीना के साथ आलिया भट्ट पहुंचीं महाकुंभ, भंडारा खाते दिखे रोनाल्डो! वायरल फोटोज की आखिर क्या है सच्चाई?
Written by:
Last Updated:
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सेलेब्स की फोटोज वायरल हो रही हैं जो कुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे हैं. इन सेलेब्स में सारे क्रिकेट, WWE, बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े लोग हैं. आखिर इन फोटोज की क्या सच्चाई है? ये फोटोज फेक हैं, जिन्हें AI से बनाया गया है.
विज्ञापन
1/9


प्रयागराज में महाकुंभ की धूम है और दुनियाभर से लोग इस महापर्व के साक्षी बनने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज और उनके परिवार के लोग भी महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं. पर ताजा फोटोज जिसकी वायरल हुई हैं, उन्हें देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
2/9


लेटेस्ट फोटोज हैं आलिया भट्ट और जॉन सीना की. दो बिल्कुल अलग-अलग प्रोफेशन के लोग महाकुंभ में पहुंचे तो उनकी फोटोज वायरल होने लगी. उनके साथ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, शाहरुख खान, एक्टर और रेस्लर ड्वेन जॉनसन जिन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है, कटरीना कैफ भी नजर आईं. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
विज्ञापन
3/9
तो क्या ये लोग वाकई महाकुंभ में शामिल हुए? आखिर इन फोटोज की सच्चाई क्या है? बिना पहेलियां बुझाए आपको हकीकत बताते हैं, उसके बाद इन फोटोज के बारे में विस्तार से बताएंगे. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
4/9
ये फोटोज फेक हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. ये सेलिब्रिटीज कुंभ में नहीं शामिल हुए हैं. ये सिर्फ तकनीक की मदद से बनाई गई नकली फोटोज हैं. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
5/9
फेसबुक पेज क्राफ्टी क्रिएशन हब ने हाल ही में अपने फेसबुक पर कई AI जेनरेटड तस्वीरों को पोस्ट किया, जिसमें WWE, बॉलीवुड, फुटबॉल जगत के सेलिब्रिटीज को महाकुंभ में शामिल होते दिखाया गया. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
विज्ञापन
6/9
इसमें सभी सेलेब्स भगवा वस्त्रों में नजर आए. आलिया भट्ट तो जॉन सीना के साथ दिखीं. बाकायदा उन्होंने संगम में डुबकी लगाई, पूजा-पाठ की. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
7/9
कुछ फोटोज में शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी दिखाई दे रहे हैं. पर एक फोटो बेहद रोचक है. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
8/9
इस फोटो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, WWE रेस्लर रोमन रेन्स के साथ भंडारे का खाना खाते नजर आ रहे हैं. इस फेसबुक पेज पर जाकर आप और भी AI से बनी ऐसी फोटोज देख सकते हैं. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
विज्ञापन
9/9
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. बहुत से सेलिब्रिटीज भी यहां पर जा चुके हैं. पर इन सेलिब्रिटीज का आना नहीं हुआ है. (फोटो: Crafty Creation Hub/Facebook)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
January 25, 2025, 18:32 IST