युवाओं के लिए खुशखबरी! अब PM इंटर्नशिप में हर महीने मिलेगा इतना पैसा,लास्ट डेट से पहले करलें आवेदन
Last Updated:
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है. छतरपुर जिले के जिन युवाओं ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो अभी भी उनके पास मौका है. योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन
1/5


प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन शुरू हैं. उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा. वहां होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी. इसके बाद उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सभी विवरण चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है.
2/5


बता दें, युवाओं के लिए भारत की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप और अच्छी मेंटरशिप प्राप्त करने के लिए शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना का वर्तमान में दूसरा चरण चल रहा है. शासकीय प्रशिक्षण संस्था छतरपुर के प्राचार्य डीके करोसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से अवगत कराना है जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्य अनुभव के साथ उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक, एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण नियमित रोजगार अर्जित करने का अवसर मिलेगा.
विज्ञापन
3/5
योजना के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 5 हजार स्टाइपेंड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एक मुश्त राशि 6 हजार रुपए प्राप्त होगी. जिसमें इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी. इस योजना में प्रदेश में उद्योगों द्वारा कुल 5229 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
4/5
योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष के युवा जिनकी शिक्षा न्यूनतम 10वीं पास (10वीं या उससे अधिक) लेकिन यह शर्त है कि वे किसी भी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होने चाहिए. ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई कर रहे युवा भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से ज्यादा है वे इस योजना के लिए पात्र नहींआवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है.
5/5
बता दें, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 5000 रुपये का स्टाईपेंड मिलेगा. जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी द्वारा दिए जाएंगे. इसके अलावा, एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जाएंगे. यह इंटर्नशिप योजना युवाओं को उनके करियर की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करने का एक बेहतरीन अवसर है.
First Published :
March 30, 2025, 13:27 IST