Success Story: 'सुपरकॉप' के तौर पर मशहूर हैं IPS मीरा बोरवणकर, अंडरवर्ल्ड डॉन भी खाते थे खौफ
Author:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Success Story, IPS Meera Borwankar: भारत में ऐसे कई प्रशासनिक ऑफिसर्स हैं, जिनकी बहादुरी के चर्चे सालों से मशहूर हैं. आईपीएस मीरा बोरवणकर का नाम महाराष्ट्र के उन काबिल ऑफिसर्स में लिया जाता है (Maharashtra IPS Officers), जिनसे अंडरवर्ल्ड के डॉन तक खौफ खाते थे. रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'मर्दानी' (Mardaani) आईपीएस मीरा बोरवणकर की लाइफ के बेस्ट केस पर आधारित है (IPS Meera Borwankar Details). जानिए आईपीएस मीरा बोरवणकर की सक्सेस स्टोरी (IPS Meera Borwankar Success Story).
विज्ञापन
1/5


Lady Singham IPS Meera Borwankar: आईपीएस मीरा बोरवणकर का नाम सिर्फ महाराष्ट्र की ही बेस्ट आईपीएस ऑफिसर्स में नहीं लिया जाता है (Maharashtra IPS Officers), बल्कि वे देश भर की 'सुपरकॉप' के तौर पर मशहूर रही हैं. उन्हें 'लेडी सिंघम' भी कहा जाता है. मीरा मूलतः पंजाब के फाज़िलका जिले की रहने वाली हैं. वे 1981 बैच की आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं और फिलहाल रिटायर हो चुकी हैं.
2/5


IPS Meera Borwankar Biography: मीरा के पिता ओ.पी.चड्ढा बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) में थे. उनकी पोस्टिंग फाज़िलका में थी. मीरा ने मैट्रिक तक की शिक्षा फाज़िलका में ही पूरी की है. 1971 में पिता के ट्रांसफर के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जालंधर से की. पूर्व आईपीएस किरण बेदी (IPS Kiran Bedi) से प्रेरणा लेकर वो भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़ी थीं. उनके पति अभय बोरवंकर भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और फिलहाल नौकरी छोड़ व्यापार करते हैं (IPS Meera Borwankar Husband).
विज्ञापन
3/5
IPS Meera Borwankar Cases: आईपीएस का पद संभालने के बाद मीरा बोरवणकर को महाराष्ट्र कैडर में पोस्टिंग मिली थी. मुंबई में मीरा ने माफिया राज को खत्म करने में अहम किरदार निभाया था. दाऊद इब्राहिम कासकर और छोटा राजन गैंग के कई सदस्यों को सलाखों के पीछे ढकेल कर अंडरवर्ल्ड तक में अपना खौफ कायम कर लिया था. मुंबई धमाकों के गुनहगार अजमल कसाब और 1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को मीरा की देखरेख में ही फांसी दी गई थी.
4/5
IPS Meera Borwankar Supercop: 1994 में महाराष्ट्र के जलगांव में आईपीएस मीरा बोरवणकर ने एक बहुत बड़ा सेक्स रैकेट (Sex Racket) पकड़ा था. इसमें स्कूली छात्राओं से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक को देह व्यापार (Prostitution In India) में धकेलने की बात सामने आई थी. इस स्कैम (Famous Scam) का खुलासा करने के बाद मीरा देशभर की मीडिया में छाई रहीं थीं (IPS Meera Borwankar News).
5/5
IPS Meera Borwankar Mardaani: रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'मर्दानी' आईपीएस मीरा बोरवणकर की जिंदगी से प्रेरित है (Rani Mukerji Movies). अपने किरदार को बेहतर तरीके से समझने के लिए रानी मुखर्जी ने कई बार आईपीएस अधिकारी से मुलाकात की थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. 'लेडी सुपरकॉप' के तौर पर मशहूर आईपीएस मीरा बोरवणकर को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
First Published :
August 18, 2022, 08:00 IST