बॉलीवुड में एक भी हिट फिल्म ना होने के बावजूद मिलिंद सोमन पॉपुलर आइकन, 26 साल छोटी लड़की से की शादी
Written by:
Last Updated:
मिलिंद सोमन, भारत के पहले सुपरमॉडल और अभिनेता, 90 के दशक में अपनी पर्सनालिटी और शानदार लुक्स के लिए फेमस हुए. उन्होंने म्यूजिक वीडियो 'मेड इन इंडिया' से बॉलीवुड में कदम रखा और 'तरकीब', '16 दिसंबर', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में काम किया. मिलिंद ने फिटनेस के लिए भी पहचान बनाई, 50 साल की उम्र में ट्रायथलॉन जीतकर उन्हें 'आयरन मैन' कहा गया.
विज्ञापन
1/9


90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाले मिलिंद सोमन ने अपनी पर्सनालिटी और बेस्ट लुक्स से लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने म्यूजिक वीडियो 'मेड इन इंडिया' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसके बाद वे बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. @milindrunning/Instagram
2/9


मिलिंद ने अपनी अदाकारी और फिटनेस से ना केवल लड़कियों का दिल जीता, बल्कि वे 90 के दशक में युवाओं के लिए एक आइकन बन गए. उनकी पर्सनालिटी में ऐसा चार्म था कि लोग उन्हें देखने के बाद उन्हें नजरें नहीं हटा पाते थे. @milindrunning/Instagram
विज्ञापन
3/9
फिल्मों में आने से पहले, मिलिंद सोमन ने कई टीवी शो जैसे 'ए माउथफुल ऑफ स्काई', 'सी हॉक्स', और 'कैप्टन व्योम' में काम किया. इन शो की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया. @milindrunning/Instagram
4/9
मिलिंद ने 2000 में फिल्म 'तरकीब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद, वे '16 दिसंबर', 'भेजा फ्राई', 'जोड़ी ब्रेकर्स', और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में नजर आए, जहां उनकी एक्टिंग और स्वैग को खूब सराहा गया. लेकिन अफसोस की उनके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं रही. @milindrunning/Instagram
5/9
मिलिंद सोमन को 'आयरन मैन' के रूप में भी जाना जाता है. 50 साल की उम्र में ट्रायथलॉन जीतने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल से हर पीढ़ी को इंस्पायर किया. वे आज भी अपनी उम्र से काफी फिट और यंग नजर आते हैं. @milindrunning/Instagram
विज्ञापन
6/9
मिलिंद की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. 2006 में उनकी पहली शादी फ्रेंच मॉडल मयलिन जैपनोई से हुई, लेकिन ये शादी तीन साल ही चल पाई. इसके बाद, 2018 में उन्होंने अंकिता कोंवर से शादी की, जो उनसे 26 साल छोटी थीं. @milindrunning/Instagram
7/9
मिलिंद और अंकिता की शादी में उम्र का अंतर एक बड़ा चर्चा का विषय बना, लेकिन इस अंतर ने उनकी शादी में कभी कोई रुकावट नहीं डाली. मिलिंद ने खुद खुलासा किया कि उनकी सास भी उनकी पत्नी से छोटी हैं, जिससे ये साबित होता है कि उन्होंने समाज को छोड़ अपना प्यार चुना. @milindrunning/Instagram
8/9
मिलिंद सोमन का ये मानना है कि प्यार और रिश्ते उम्र से परे होते हैं. उन्होंने कई साल पहले ये साफ किया था कि उम्र केवल एक नंबर होती है और प्यार की कोई तय सीमा नहीं होती. @milindrunning/Instagram
विज्ञापन
9/9
मिलिंद सोमन न केवल अपनी फिल्मों और फिटनेस के लिए फेमस हैं, बल्कि वे कई न्यूकमर मॉडल्स और एक्टर्स के लिए भी एक प्रेरणा बन चुके हैं. उनका करियर और जीवनशैली ये दिखाता है कि खुद को चुनौती देना और मेहनत करना किसी भी क्षेत्र में सफलता का मेन सोर्स है. @milindrunning/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
January 31, 2025, 13:20 IST