पहली पत्नी ने छोड़ा साथ, दूसरी से एक्टर को मिला धोखा, फिर 48 साल में 19 साल छोटी लड़की से रचाई तीसरी शादी
Written by:
Last Updated:
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ में रिश्ते बनना और बिगड़ना बहुत आम बात है. यहां जितनी तेजी से एक्टर्स के नाम एक-दूसरे से जुड़ते हैं, उतनी ही तेजी से उनका रिश्ता टूट भी जाता है. आज एक ऐसे एक्टर की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी फिल्मों के साथ ही विवादों और अपने रिलेशनशिप के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. उस दौर में एक्टर ने एक ही समय पर कई लीडिंग एक्ट्रेसेज को डेट किया था और ये चौंका देने वाले खुलासा उन्होंने खुद किए हैं.
विज्ञापन
1/7


सुपरस्टार के करियर की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी और वह रातों-रात स्टार बन गए थे. इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे संजय दत्त पर स्टारडम का सुरूर कुछ ऐसा चढ़ा कि वह नशे की लत में डूबते चले गए. उस दौरान उनका नाम एक दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा था. संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ के मुताबिक वह अपनी लाइफ में 308 महिलाओं को डेट कर चुके हैं. (फोटो साभार-instagram@duttsanjay)
2/7


संजय दत्त ने साल 1987 में मॉडल ऋचा शर्मा से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही ऋचा को जिंदगी ने दो ऐसे दर्द दिए जिससे वह उभर न सकीं और 32 साल की कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मॉडल ऋचा शर्मा को संजय दत्त संग शादी के कुछ समय बाद ही मालूम हुआ कि वह कैंसर पीड़ित हैं. (फोटो साभार-instagram@duttsanjay)
विज्ञापन
3/7
कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस को जब पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला तो वह बुरी तरह टूट गई थीं. बीमारी से लड़ते हुए साल 1996 में उनका निधन हो गया. वह अपने पीछे एक बेटी -त्रिशला दत्त छोड़ गई हैं. ऋचा शर्मा ने ‘सड़क छाप’, ‘हम नौजवान’, ‘आग ही आग’, ‘इंसाफ की आवाज’ जैसी फिल्मों में काम किया था. (फोटो साभार-instagram@duttsanjay)
4/7
ऋचा शर्मा के दुनिया से चले जाने के 2 साल बाद संजय दत्त ने 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी. रिया पिल्लई संग संजय दत्त के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. संजय दत्त संग शादीशुदा रहते हुए रिया की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी.
5/7
रिया पिल्लई लीएंडर पेस को डेट कर रही थीं. उन्होंने साल 2008 में एक्टर से आधिकारिक तौर पर तलाक लिया था, लेकिन वह उससे कई साल पहले से लीएंडर पेस को डेट कर रही थीं. रिया और लीएंडर 15 साल तक लिव इन में रहे थे और दोनों की इस रिश्ते से एक बेटी अइयाना पेस है. (फोटो साभार-instagram@duttsanjay)
विज्ञापन
6/7
रिया से धोखा मिलने के बाद संजय दत्त की लाइफ में मान्यता की एंट्री हुई. दूसरी पत्नी से तलाक लेने के बाद ‘खलनायक’ एक्टर ने 19 साल छोटी मान्यता संग तीसरी शादी की. उन्होंने 7 फरवरी को गोवा में सादगी से मान्यता संग सात फेरे लिए थे.
7/7
मान्यता और संजय दत्त ने शादी के 2 साल बाद अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया था. उनके बेटे का नाम शहरान और बेटी का नाम इकरा है. तीसरी शादी के बाद एक्टर की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मान्यता हमेशा उनकी ढाल बनकर खड़ी नजर आईं. (फोटो साभार-instagram@duttsanjay)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
July 31, 2024, 21:44 IST