46 साल की हसीना, 28 फिल्मों के बाद 29वीं के लिए धरा भूतिया अवतार, 'गुंडा' भी देख लगा गया डर
Edited by:
Agency:आईएएनएस
Last Updated:
Soha Ali Khan shared BTS pictures of Chhori 2: नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' में सोहा अली खान ने दुष्ट दासी का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को डराने में सफल रहा. फिल्म में नुसरत साक्षी के किरदार में हैं, जो अपनी बेटी को ढूंढने के लिए संघर्ष करती है.
विज्ञापन
1/8


नई दिल्ली. नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' लोगों को डराने में कामयाब रही. इस फिल्म के जरिए सोहा अली खान ने काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मों में वापसी की है. फिल्म में वह किसी आम लड़की के किरदार में नहीं, बल्कि दुष्ट दासी की भूमिका में नजर आईं. फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
2/8


उनके इस डरावने अवतार को देख एक बार तो जरूर दर्शकों के हाथ-पैर ठंडे पड़े होंगे. सोहा ने अपने इस किरदार की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह 'दासी' के मेकअप में नजर आ रही हैं. फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
विज्ञापन
3/8
उनके इस लुक को देख एक्टर अली फजल भी हक्के-बक्के रह गए.'छोरी 2' के सेट की बीटीएस तस्वीरों में सोहा का भूतिया मेकओवर वाकई भयानक लग रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शूटिंग सेट पर और सेट के बाहर 'दासी' के साथ वक्त बिताते हुए.' फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
4/8
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को देख एक्टर अली फजल भी हैरान रह गए. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'बाप रे! ये लुक तो सच में डरावना है!' फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
5/8
उल्लेखनीय है कि 'छोरी 2' फिल्म 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है. सीक्वल की तर्ज पर कहानी सात साल बाद शुरू होती है. फिल्म में नुसरत भरूचा साक्षी के किरदार में हैं, जो अपने पति और ससुराल वालों से खुद की और अपनी बेटी की जान बचाकर भागी थी. फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
विज्ञापन
6/8
साक्षी अपनी बेटी ईशानी के साथ एक शहर में अकेली रहती है. उसकी बेटी को सूरज की रोशनी से एलर्जी है, जिसकी वजह से उसे स्कूल जाने के लिए भी अपने पूरे शरीर को कपड़े से ढंकना पड़ता है. फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
7/8
कहानी में तब दिलचस्प मोड़ आता है, जब ईशानी एक रात घर से गायब हो जाती है. उसे ढूंढने में साक्षी का साथ एक पुलिस ऑफिसर देता है. गश्मीर महाजनी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. साक्षी को लगता है कि उसका पति उसकी बेटी को ले गया होगा. फोटो साभार-@ sakpataudi/Instagram
8/8
ईशानी को ढूंढने के लिए पुलिस ऑफिसर सीसीटीवी फुटेज निकलवाता है, इसमें एक गाड़ी नजर आती है, जिसमें ईशानी को किडनैप किया गया है. वह उसी गांव के मुखिया की गाड़ी है, जिस गांव से साक्षी 'छोरी' के पहले पार्ट में बचकर आई थी. अब वे दोनों उस गांव जाते हैं. यहां उन्हें दासी मां मिलती है. 'छोरी 2' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
May 01, 2025, 15:37 IST