एक बयान देने पर फिल्म से बाहर हुए विवेक ओबरॉय के पिता, दांव पर लगा था करियर, सुपरहिट निकली थी मूवी
Written by:
Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय की उस फिल्म के बारे में. जिसमें सुरेश ओबेरॉय एक अहम भूमिका में थे लेकिन एक विवादित बयान के बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
विज्ञापन
1/7


नई दिल्ली. 1980 के दशक में सपोर्टिंग और विलेन किरदारों के जरिए ही सुरेश ओबेरॉय ने भी दर्शकों के बीच अपनी एक अलग इमेज बनाई हुई है. आज वह भले ही कम फिल्में करते हैं लेकिन उनके नाम की तूती आज भी बोलती है. उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती और जितेंद्र जैसे एक्टर्स के बीच अपनी जगह बना ली थी. हालांकि उस जगह पर आने के लिए सुरेश ओबेरॉय को काफी कुछ सहना पड़ा था क्योंकि एक्टर बनने से पहले सुरेश की जिंदगी बेहद मुश्किलों भरी रही है.
2/7


सुरेश ओबेरॉय उन सितारों में गिने जाते हैं जो अपने बड़बोलेपन की वजह से ज्यादा खबरों में रहे हैं. सुरेश ओबेरॉय का विवादों से काफी घना रिश्ता रहा है. कहा जाता है कि जब भी कोई फिल्म रिलीज को होने वाली होती थी वह किसी न किसी वजह से विवादों में आ जाया करते थे. हालांकि इसका खामियाजा भी उन्हें कई बार भुगतना पड़ा है.
विज्ञापन
3/7
यह घटना 40 साल पुरानी है. जब फिल्म जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) सुपरहिट फिल्म ‘युद्ध’ (Yudh) रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्टर राजीव राय ने निर्देशित किया था. जैकी- अनिल कपूर के अलावा टीना मुनीम, प्राण,डैनी डेन्जोंगपा, नूतन और अरुण गोविल भी ने फिल्म में शानदार काम किया था.
4/7
<br />आईएमबीडी की एक रिपोर्ट् के मुताबिक, डायरेक्टर राजीव राय ने ‘युद्ध’ के लिए एक बेहद खास रोल का ऑफर सुरेश ओबेरॉय को दिया था. सुरेश उस रोल के लिए हामी भर चुके थे. लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
5/7
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि जब फिल्म मेकिंग पर काम चल रहा था, तब उस समय एक इंटरव्यू में सुरेश ने बॉलीवुड में लॉन्च हो रहे नई पीढ़ी को लेकर एक इंटरव्यू में एक विवादित बयान दे दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था, ‘उन्हें स्टार पुत्रों की नई खेप से कोई डर नहीं लगता’. एक्टर के इस बयान से फिल्म के प्रोड्यूसर गुलशन राय जो कि डायरेक्टर राजीव राय के पिता भी थे, को सुरेश की ये बात अच्छी नहीं लगी. उन्होंने इतनी सी बात के लिए सुरेश ओबेरॉय को फिल्म से बाहर कर दिया और उनकी जगह अरुण गोविल को ले लिया.
विज्ञापन
6/7
याद दिला दें कि ‘युद्ध’ में अरुण गोविल ने पुलिस इंस्पेक्टर भार्गव का किरदार निभाया था. अरुण ने इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के बचपन के पिता की भूमिका में थे.कहा जाता है कि इस फिल्म के बाहर होने के बाद सुरेश के करियर पर काफी असर पड़ा था. उनका स्टारडम उनके बयान से काफी खराब भी हुआ था.
7/7
हालांकि एक वक्त के बात सब कुछ ठीक हो गया और सुरेश फिर अपने रुतबे में लौट आए. बता दें कि सुरेश एक्टर विवेक ओबेरॉय के पिता है. सुरेश अब भले कम फिल्में करते हैं लेकिन वह अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. इसके साथ ही वह अब अब फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं. बता दें कि सुरेश ‘फिर वही रात’, ‘लावारिस’, ‘एक नई पहेली’ ,’ कानून क्या करेगा’, ‘शराबी’ , ‘ऐतबार’, ‘बेपनाह और जवाब’, ‘पाले खान’ , ‘डकैत’ , ‘तेजाब’, ‘दो कैदी’, ‘परिंदा’, ‘मुजरिम’, ‘आज का अर्जुन’, ‘प्यार का देवता’ ‘तिरंगा’, ‘अनाड़ी’, ‘विजयपथ’, ‘मासूम’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘सोल्जर’, ‘सफारी’, ‘गदर एक प्रेम कथा’ , ‘लज्जा’, ‘प्यार तूने क्या किया’ ‘शहीद’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 27, 2023, 06:30 IST