Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

बॉलीवुड का वो फ्लॉप हीरो, जिसने एक साथ दे डाली 14 हिट, फिर मिलने लगी थी अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस

Written by:
Last Updated:

Chiranjeevi Untold Story: साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. वो पिछले 46 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं और लगातार अपने शानदार से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. आज हम आपको चिरंजीवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.

गूगल पर
News18 चुनें
 
गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें
विज्ञापन
1/7
Chiranjeevi, Chiranjeevi Untold Story, Chiranjeevi Movies, Amitabh Bachchan, Chiranjeevi Bollywood Flop career, चिरंजीवी, चिरंजीवी अनटोल्ड स्टोरी, चिरंजीवी फिल्में, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी बॉलीवुड फ्लॉप करियरChiranjeevi, Chiranjeevi Untold Story, Chiranjeevi Movies, Amitabh Bachchan, Chiranjeevi Bollywood Flop career, चिरंजीवी, चिरंजीवी अनटोल्ड स्टोरी, चिरंजीवी फिल्में, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी बॉलीवुड फ्लॉप करियर
नई दिल्ली. आज के दौर में लगभग सभी सितारे उस तरह की स्टारडम पाने की ख्वाहिश रखते हैं जो साउथ के मेगा सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने करियर में हासिल की है. बॉलीवुड में उन्होंने सिर्फ 3 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन यहां फ्लॉप होने के बाद उन्होंने फिर कभी हिंदी फिल्मों में दोबारा काम नहीं किया.
2/7
Chiranjeevi, Chiranjeevi Untold Story, Chiranjeevi Movies, Amitabh Bachchan, Chiranjeevi Bollywood Flop career, चिरंजीवी, चिरंजीवी अनटोल्ड स्टोरी, चिरंजीवी फिल्में, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी बॉलीवुड फ्लॉप करियरChiranjeevi, Chiranjeevi Untold Story, Chiranjeevi Movies, Amitabh Bachchan, Chiranjeevi Bollywood Flop career, चिरंजीवी, चिरंजीवी अनटोल्ड स्टोरी, चिरंजीवी फिल्में, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी बॉलीवुड फ्लॉप करियर
भले ही बॉलीवुड में उनका जादू नहीं चला, लेकिन साउथ फिल्मों के वह मेगा सुपरस्टार कहलाएं और 90 के दशक में तो फीस के मामले में उन्होंने अमिताभ बच्चन को जबरदस्त टक्कर भी दी. इसके बाद वह साउथ के सबसे महंगे एक्टर बने.बता दें, वह फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं.
विज्ञापन
3/7
चिरंजीवी ने करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में किया. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार नंदी अवॉर्ड जीता. साल 2022 में हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया था.
4/7
भारतीय सिनेमा में चिरंजीवी का करियर 1970 के दशक के आखिर में शुरू हुआ, लेकिन 1980 और 1990 के दशक ने उन्हें एक बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर दिया. 1992 के एक पुराने मैगजीन कवर ने बताया कि उनकी कमाई अमिताभ बच्चन से ज्यादा है. 2019 में दोनों अभिनेता 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में एक साथ नजर आए, जिसने उनकी शानदार विरासत को और भी बढ़ा दिया.
5/7
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 के दशक में उन्होंने लगातार 14 हिट फिल्म कर साउथ फिल्मों में हलचल मचा दिया था. उस दौर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ वह सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक बन गए थे. खबरों की मानें तो उस समय उनकी फीस बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी.
विज्ञापन
6/7
द वीक मैगजीन के 13 सितंबर, 1992 के अंक में स्पेशल रूप से दावा किया गया था कि अमिताभ अपनी फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करते थे, वहीं चिरंजीवी अपनी फिल्मों के लिए 1.25 करोड़ रुपए फीस लेते थे. 1990 का दशक चिरंजीवी के लिए खास तौर पर सुनहरा रहा, जिसमें कई कमर्शियल हिट फिल्मों ने टॉलीवुड के शिखर पर उनकी स्थिति को मजबूत किया.
7/7
यह वही दशक था जब वह इंडिया की नेशनल मैगजीन्स के कवर पेज पर आने लगे. फिल्मफेयर, द वीक और इंडिया टुडे जैसी एंटरटेनमेंट मैगजीन्स ने उन्हें बिगर दैन बच्चन का नाम दिया था. वहीं, उन्हें द न्यू मनी मशीन का टाइटल भी मिला था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
बॉलीवुड का वो फ्लॉप हीरो, जिसे मिलने लगी थी अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल