तुम्हारी मम्मी भी गुंडी थी...अपने बच्चों को बताएंगी अपूर्वा मुखिजा, जानिए क्यों इंस्टा से सभी को किया UNFOLLOW?
Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:
Apoorva Mukhija: यूट्यूबर अपूर्वा मुखिजा, जिन्हें 'द रेबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है. पिछले दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर सुर्खियों में रहीं. इस विवाद के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था. अब एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
विज्ञापन
1/9


नई दिल्ली. इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से सुर्खियों में आईं अपूर्वा मुखिजा अब अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कहते हैं न कि कुछ जख्म भूले नहीं जाते. इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद जो हुआ वो भी कुछ वैसा ही था. उस विवाद का असर अभी भी उनके साथ है.
2/9


यूट्यूबर ने हाल ही में खुलासा किया कि उस विवाद के दौरान उनकी मां को रेप की धमकियां मिली थीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा एक वायरल पैपराजी मोमेंट चाहती थीं. फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
विज्ञापन
3/9
इंफ्लुएंसर जल्द ही यूट्यूब चैनल 'युवा' पर 'ब्रेवटॉक विद निखिल' के एक एपिसोड में नजर आएंगी. हाल ही में जारी किए गए ट्रेलर में उनकी बातचीत की एक झलक देखने को मिली, जिसमें वह अपनी जिंदगी और इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद के बारे में बात करती नजर आईं. फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
4/9
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो क्यों किया, तो अपूर्वा ने कहा, 'मुझे लगा कि मैं टेलर 'मदर' स्विफ्ट हूं. मैं जीरो पोस्ट, जीरो फॉलोइंग रखूंगी और फिर एक रैप वीडियो डालूंगी.' फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
5/9
अपूर्वा ने यह भी बताया कि वह पपराजी के साथ एक वायरल वीडियो क्यों चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा चाहती थी कि मीडिया का एक वीडियो हो जिसमें पपराजी चिल्ला रहे हों 'अपूर्वा जी कुछ बोलिए'... मैं सोचती थी कि मैं इसे अपने बच्चों को दिखाऊंगी, कि तुम्हारी मम्मी भी अपने समय में गुंडी थी.' फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
विज्ञापन
6/9
कंटेंट क्रिएटर ने यह भी साझा किया कि वह नजर (बुरी नजर) में विश्वास नहीं करतीं. इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया. वो कहती है, 'क्योंकि मैंने बहुत लोगों पर लगाने की कोशिश की, लेकिन नहीं लगी.' फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
7/9
इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद के बारे में बात करते हुए, अपूर्वा भावुक हो गईं और कहा, 'मेरी मां को बहुत सारी 'आर' शब्द और बलात्कार की धमकियां मिलीं. मेरे पापा हमेशा कहते थे कि समाज में इज्जत रहनी चाहिए. मुझे लगा कि उन्होंने एक सेकंड में सब कुछ खो दिया और मैंने उन्हें इस सब में डाल दिया.' फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
8/9
'मुझे गुस्सा था कि पोस्ट उस आदमी को टारगेट क्यों नहीं कर रहे थे, लेकिन वह सिर्फ एक आदमी है. मैं थंबनेल हूं. सब लोग कहते हैं कि हमारी बेटी ऐसी न हो. मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी मेरे जैसी हो. अगर मैं कल मर जाऊं, तो मैं पछतावे के साथ मरूंगी.' फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
विज्ञापन
9/9
पूरा एपिसोड आज शुक्रवार को रिलीज होगा. आपको बता दें कि अपूर्वा उन कॉमिक्स में से एक थीं जो जनवरी में इंडियाज़ गॉट लेटेंट के विवादास्पद एपिसोड में नजर आई थीं. वह उस पैनल का हिस्सा थीं जहां यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और सेक्स के बारे में विवादास्पद टिप्पणियां की थीं. जबकि उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, अपूर्वा की एक क्लिप ने भी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आकर्षित कीं. लोकप्रिय यूट्यूब शो के निर्माता, कॉमेडियन समय रैना ने बाद में शो के सभी एपिसोड हटा दिए. समय, रणवीर, अपूर्वा और शो से जुड़े अन्य लोग अपने शो पर की गई टिप्पणियों के लिए कई एफआईआर का सामना कर रहे हैं. फोटो साभार-@the.rebel.kid/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
May 02, 2025, 15:01 IST