Throwback Photos: ये हैं वो तस्वीरें, जो कांग्रेस को बार-बार याद आ रही हैं, ऐसी थी कमलनाथ-संजय गांधी की जोड़ी
Edited by:
Last Updated:
Kamalnath-Sanjay Gandhi Friendship: आइए आपको वो तस्वीरें दिखाते हैं तो अभी कांग्रेस को रह-रहकर याद आ रही हैं. 70 के दशक में कमलनाथ और संजयगांधी को दो भाइयों की जोड़ी कहा जाता था. इन तस्वीरों की चर्चा News18 इसलिए कर रहा है, क्योंकि कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकले हैं. (तस्वीरें साभार- कमलनाथ फेसबुक, रिपोर्ट- प्रशांत कटारे)
विज्ञापन
1/5


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि कमलनाथ को लेकर मीडिया में जो जानकारियां और सूचनाएं मिल रही हैं, वह निराधार हैं. उन्होंने कमलनाथ के पुराने दिन याद किए. उन्होंने कहा कि 70 के दशक में दो भाइयों की जोड़ी बहुत फेमस हुई थी. यह जोड़ी इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी और कमलनाथ की थी.
2/5


एक परिवार जैसा व्यवहार, अपनत्व और भरोसे की भावना अगर कहीं देखने को मिलती है तो कमलनाथ और गांधी परिवारों में देखने को मिलती है. जब साल 1980 में कमलनाथ ने चुनाव लड़ा तो इंदिरा गांधी ने आमसभा में कहा था कि यह मेरा तीसरा बेटा है. इस 45 वर्ष की राजनीतिक यात्रा में कमलनाथ हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले.
विज्ञापन
3/5
पटवारी ने कहा कि मुझे याद है वह पल जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की सरकार गिराई थी, तब भी कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कमलनाथ के विचार और उनके नेतृत्व के नीचे खड़ा था. उस समय मेरे जैसे कई कांग्रेसी हर तरीके से कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के विचार को आत्मसात कर रहे थे. मैं यह कहना चाहता हूं कि जो खबरें है वह निराधार हैं.
4/5
पटवारी ने कहा कि कभी सपने में सोच सकते हैं कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है? अभी दो महीने पहले हमने चुनाव लड़ा और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सब कुछ न्यौछावर करता रहा. क्या उनको छोड़ने की बात कमलनाथ कर सकते हैं. सिंधिया जब सरकार गिरा रहे थे तब हम सभी कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए पुलिस और गुंडों के डंडे खा रहे थे.
5/5
पटवारी ने कहा कि राज्यसभा की सीट को लेकर कोई अनबन नहीं थी. अशोक सिंह का नाम कमलनाथ ने प्रस्तावित किया था. विधायकों और पूरे नेतृत्व ने अशोक सिंह को सर्वसम्मित से राज्यसभा भेजा. इसलिए कमलनाथ को लेकर खबर पूरी तरह निराधार है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता विपक्ष की भूमिका को दृढ़ता के साथ निभा रहा है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
February 17, 2024, 18:50 IST