PHOTOS: सोलापुर जीतने वाली कौन हैं प्रणिति, सेंट जेवियर्स से पढ़ी, क्या है इनका बैकग्राउंड
Written by:
Last Updated:
सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिति शिंदे ने भाजपा के राम सतपुते को 74,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर लोकसभा सीट जीत ली. उन्होंने सुशील कुमार शिंदे परिवार को बड़ी खुशी दी. प्रणिति शिंदे ने विधायक के तौर पर जो काम किया है, उससे उन्हें काफी मदद मिली है. वह सोलापुर में कांग्रेस का चेहरा रही हैं और उन्हें अपने पिता से अच्छा समर्थन और मार्गदर्शन मिलता है. 43 साल की प्रणिति सोलापुर सिटी सेंट्रल से विधायक हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में पढ़ाई की है.
विज्ञापन
1/5


सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिति शिंदे ने सुशील कुमार शिंदे परिवार को बड़ी खुशी दी. उन्होंने भाजपा के राम सतपुते को 74,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर लोकसभा सीट जीत ली.
2/5


सोलापुर, जो कभी कांग्रेस का गढ़ था, भाजपा के हाथों में चला गया. पिछले दो चुनावों में प्रणिति के पिता सुशील कुमार शिंदे, जो पूर्व सीएम थे, कम चर्चित नेताओं से हार गए थे. इसके बाद शिंदे ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया था. इससे पहले उनकी पत्नी भी इसी सीट से हार गई थीं.
विज्ञापन
3/5
प्रणिति ने परिवार का गौरव बहाल किया है. कांग्रेस ने सोलापुर में अपने पत्ते चतुराई से खेले. इसने वीबीए उम्मीदवार को दौड़ से हटने पर मजबूर कर दिया. 2019 के चुनावों में वीबीए उम्मीदवार प्रकाश अंबेडकर को मिले वोट शिंदे की हार में अहम भूमिका निभाए.
4/5
इस बार वीबीए उम्मीदवार ने संविधान बदलने की भाजपा की कोशिश का विरोध करते हुए दौड़ से नाम वापस ले लिया. यह प्रणिति के पक्ष में काम आया.
5/5
प्रणिति शिंदे ने विधायक के तौर पर जो काम किया है, उससे उन्हें काफी मदद मिली है. वह सोलापुर में कांग्रेस का चेहरा रही हैं और उन्हें अपने पिता से अच्छा समर्थन और मार्गदर्शन मिलता है. 43 साल की प्रणिति सोलापुर सिटी सेंट्रल से विधायक हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में पढ़ाई की है.
हाथों में हाथ और चेहरे पर मुस्कान... PM मोदी से जब मिले सीपी राधाकृष्णन
खरगे की डिनर डिप्लोमेसी, पार्टी में वो भी आए, जो कांग्रेस से बना रहे थे दूरी
कभी सारथी, कभी सलाहकार... राहुल के साथ हमेशा साये की तरह दिखती हैं प्रियंका
इस रेस्टोरेंट के चने भटूरे के दीवाने हैं बड़े-बड़े नेता, राहुल गांधी भी चख चुके हैं स्वाद
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
June 06, 2024, 10:36 IST