अजमेर सड़क हादसे ने लोगों को हिलाकर रखकर दिया, PHOTOS में देखें मौके के हालात
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
अजमेर में जिले में रविवार को सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया. हादसे में सात यात्रियों की मौत और 21 घायलों को देखकर हर कोई सिहर उठा.
विज्ञापन
1/6


रोडवेज बस और डंपर में यह भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि बस एक तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. फोटो: न्यूज18 राजस्थान
2/6


हादसे में सबसे ज्यादा हताहत परिचालक की साइड बैठे लोग ही हुए. क्योंकि डंपर ने गलत दिशा से आकर टक्कर मारी थी. लिहाजा चालक की साइड बैठे लोग कम हताहत हुए.
विज्ञापन
3/6
हादसे के बाद अस्पताल में आए घायल सदमे में दिखे.
4/6
हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया. उसे बड़ी मुश्किल से खुलवाया जा सका.
5/6
हादसा होते ही शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत समूचा प्रशासनिक अमला जेएलएन अस्पताल पहुंचा. कलक्टर आरती डोगरा ने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए.
विज्ञापन
6/6
घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए सांसद रघु शर्मा भी अस्पताल पहुंचे.
First Published :
July 08, 2018, 17:23 IST